न्यू यॉर्क। औरों से अलग दिखने के लिए लोग किस हद तक जा सकते हैं, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि एक महिला अपने बॉयफ्रेंड से मिलने बिना कपड़ों के ही पहुंच गई। हालांकि उन्होंने कुछ ऐसा कर रखा था कि लोग उन्हें देखकर यह यह समझ ही नहीं पाए कि वह न्यूड हैं।
डेटिंग ऐप टिंडर पर दोस्त बनाने के बाद जॉय नामक मॉडल अपने पार्टनर से एक मॉल में मिलने गईं। कुछ अलग करने की चाहत के चलते जॉय ने अपने शरीर पर जीन्स ऑर टॉप जैसा बॉडी पेंट कराया और ऊपर से एक जैकेट डालकर बॉयफ्रेंड के सामने आ गईं। मशहूर बॉडी पेंटर जेन सिडल ने इतने बेहतरीन तरीके से जॉय की बॉडी को पेंट किया था कि जैकेट उतारने के बाद भी कोई यह अंदाजा ही नहीं लगा पाया कि जॉय न्यूड हैं।