उगाना चाहता था बाल, सिकुड़ गया गुप्तांग

FILE
बढ़ती उम्र के साथ व्यक्ति के साथ बाल झड़ने की समस्या भी सामने आने लगती है। लोग अपने झड़ते बालों को रोकने और नए बालों को उगाने के लिए कई तरह के इलाज करवाते हैं और दवाइयां लेने लगते हैं।

ब्रिटेन के एक व्यक्ति ने जब बाल उगाने की दवा का सेवन किया तो उसके साथ जो हादसा हुआ वह भयावह था। हल में रहने वाले पॉल ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया वह कम होते बालों से परेशान था। कम होते बालों से उसका आत्मविश्वास भी कम हो रहा था।

तीन बच्चों के पिता पॉल ने अपने डॉक्टर की सलाह लेने की सोची। इसके बाद वह पारिवारिक डॉक्टर के पास गया और बालों की समस्या के बारे में बताया। डॉक्टर ने थायराइड की जांच करने के लिए उनका ब्लड टेस्ट किया। डॉक्टर ने फिनएस्टेराइड दवा लेने की सलाह दी।

उन्हें चेतावनी भी दी गई कि इस दवा के सेवन से उनकी सेक्स लाइफ पर भी असर पड़ सकता है। वे लगातार दवा लेते रहे। जब उन्होंने दूसरी बार तो उनके नींद आने में परेशानी होने लगी। पॉल ने डॉक्टर को बताया कि उन्हें लगता है कि उनका गुप्तांग सिकुड़ गया है। वह बहुत छोटा और पतला हो गया था। उनका दिमाग और गुप्तांग का संबंध टूटने लगा था।

वेबदुनिया पर पढ़ें