उफ! आदमी के लिंग में घुस गई छिपकली...

यह घटना अमेरिका की है जहां एक व्यक्ति को विचित्र अनुभव से ‍गुजरना पड़ा। यह मामला पिछले शनिवार को टीएलसी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो, 'सेक्स सेंट मी टू द इमरजेंसी रूम' का हिस्सा था।

आपने सुना होगा कि ‍छिपकली पर पानी डालकर इसे पानी से बहाने की कोशिश की जाती है, लेकिन यह कभी-कभी पानी की धारा की ओर ऊपर चढ़ जाती है। हफिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक व्यक्ति ने सेक्स में नयापन लाने और कुछ नया प्रयोग करने की कोशिश की थी, जिसका नतीजा था कि वह अस्पताल पहुंच गया।

वैसे भी अमेरिका में सेक्स को लेकर लोग प्रयोगवादी होते जा रहे हैं और जब कुछ गड़बड़ हो जाती है तो वे सीधे 911 नंबर पर आपातकालीन फोन घुमा देते हैं, जबकि पुलिस के पास उनकी उल्टी सीधी हरकतों का कोई हल नहीं होता है।

इस शो के दौरान इस व्यक्ति का नाम 'शॉन' (काल्पनिक) बताया गया है। शॉन को शिकागो इमरजेंसी सेंटर पर लाया गया और उसके पेशाब मार्ग में बहुत तेज दर्द हो रहा था। उसे पेशाब करने में भी बहुत परेशानी हो रही थी, लेकिन उसने यह नहीं बताया कि ऐसा क्यों हो रहा है?

तब इमरजेंसी डॉक्टर कैटरीना एनग्यून के कहा कि उसकी पेशाब नली में एक ट्यूब (कैथटर) डाली जाएगी। डॉ. का कहना है कि कैथटर एक ट्रुथ सीरम की तरह होता है कि आप अंदर डालो और सच बाहर आ जाता है। इस मामले में भी ऐसा ही कुछ हुआ।

 

आखिर कैसी घुसी छिपकली... पढ़ें अगले पेज पर....


शॉन का कहना था कि उसकी बीमारी का कारण उसकी पत्नी की आलोचना से पैदा हुआ जो कि उसकी सेक्स क्षमता को लेकर नाराज थी। उसकी पत्नी ने उसे चुनौती दी कि वह कुछ नया और अधिक साहसिक कारनामा करके दिखाए।

अपनी पत्नी को संतुष्ट करने के लिए उसने काफी समय घर से बाहर निर्वस्त्र होकर अपनी सेक्सुअल क्षमता को जगाना चाहा। डॉक्टर का कहना है कि उसने बताया कि वह धूप में घूम रहा था, धूप का मजा ले रहा था और कुदरत के साथ एकाकार होने की कोशिश कर रहा था कि तभी एक बिना पैरों वाली छिपकली रेंगते-रेंगते उसके पास आई।

यह असामान्य रेंगनेवाला जीव शॉन के एक पैर पर चढ़ गया और आखिरी में वह उसकी पेशाब की नली तक में पहुंच गया। डॉक्टर ने उस प्राणी को उसकी मूत्र नली से आजाद कराया और शॉन को कुछ ऐसी मनोभावों से दो चार कराया, जिनकी वह उम्मीद नहीं करता था। डॉ. एनग्यून का कहना था कि उसे यह बात विचित्र लगी कि ऐसी स्थिति में भी उसे एक सुखद अहसास हुआ।

वेबदुनिया पर पढ़ें