कैसा होगा भविष्य का कंडोम‍?

PR
क्या आपको कभी इस बात पर आश्चर्य हुआ है कि 'क्या सेक्स और भी बेहतर नहीं हो सकता था अगर मेरे लिंग पर एक हेलमेट होता?' फिलहाल तो इस तरह का हेल्मेट हमारे पास भी नहीं है, लेकिन एक खोजकर्ता इस काम में लगा हुआ है और कोई ऐसा रास्ता निकालना चाहता है जिससे आपका बेडरूम में समय और भी बेहतर गुजरे।

कैलिफोर्निया के निवासी चार्ली पावेल का दावा है कि उन्होंने एक नए प्रकार का कंडोम ईजाद किया है और उन्होंने इसका नाम 'गैलेक्टिक कैप' रखा है। यह इस तरह का होगा कि इसमें ना तो लेटेक्स शीथ (लम्बा आवरण) नहीं होगी जो कि लिंग को पूरी तरह से ढंक लेती है।

पावेल के कंडोम में केवल लिंग के ऊपरी सिरे पर ही आवरण होगा और इस तरीके से वीर्य को इस तरह से रोका जाएगा ताकि यौन अनुभव को कमजोर नहीं होने दिया जाएगा। लेकिन इसकी एक कमी यह हो सकती है कि यह कंडोम असुरक्षित यौन संबंधों के कारण होने वाली बीमारियों को रोकने में शायद सक्षम ना हो।

बिल गेट्‍स द्वारा आयोजित एक स्पर्धा में पॉवेल को कुछ नया करने की सूझी क्योंकि वे चाहते थे कि एक बेहतर कंडोम का निर्माण किया जाए। लेकिन उन्हें बिल और मेलिंडा गेट्‍स से फंडिंग इनाम नहीं मिला, लेकिन वे अब अपना कंडोम ईडींगोगो कैम्पैन के जरिए प्रचार करना चाहते हैं और वे चाहते हैं कि इस तरह से उन्हें फंडिंग भी मिल जाए।

 

कैसा है यह और क्या खूबियां हैं... पढ़ें अगले पेज पर....


उनकी गैलेक्टिक कैप दो हिस्सों में बनी है : इसका एक भाग यू आकार की पॉलीयूथरीन एडहैसिव (चिपकाने वाली) फिल्म और एक रिजर्वायर टिप जोकि एडहैसिव से चिपक जाती है। इसकी फिल्म को आप सेक्स से घंटों क्या दिनों पहले तक पहने रह सकते हैं। आप इसे पहनकर नहा सकते हैं और इसके साथ पेशाब की कर सकते हैं। बस रिजर्वायर को सेक्स से पहले जोड़ना होगा। पावेल का दावा है कि इस छोटी से कैप के कारण आपको और अधिक आनंददायक सेक्स का मजा मिल सकेगा।

इसकी कैप को अभी भी यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन से स्वीकृति मिलनी बाकी है, लेकिन इसके साथ यह बात भी ध्यान देने योग्य है कि कंडोम का यह विकल्प अपीलिंग तो है लेकिन यह इसकी बड़ी कमी भी हो सकती है। नियमित कंडोम पूरे लिंग को आवरण में रखते हैं, जिसके कारण बहुत से यौन संक्रमण नहीं फैल पाते हैं क्योंकि दो व्यक्ति के बीच त्वचा से त्वचा का सम्पर्क नहीं होता है और उपयोगकर्ता बहुत सी बीमारियों की चपेट में आने से बच जाते हैं।

इसके अलावा, एक प्रमुख बात यह भी है कि एचआईवी अक्सर ही वीर्य से फैलता है और यह रक्त से भी फैलता है। गुदा मैथुन करते समय अक्सर ही दोनों पक्षों की त्वचा फट सकती है और इससे रक्त निकलता है। इसलिए हालांकि गैलेक्टिक कैप एक लोकप्रिय नाम सिद्ध हो सकता हो, लेकिन यह नियमित कंडोम की तुलना में कई मामलों में निम्नतर सिद्ध हो रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें