चुम्बन लो और मुफ्‍त कॉफी पियो...

गुरुवार, 6 जून 2013 (00:34 IST)
PR
सिडनी। यहां स्थित एक फ्रेंच कैफे अपना प्रचार अभियान चला रहा है। मेट्रो सेंट जेम्स नामक इस कैफे में आने वाले लोगों को कॉफी पीने की कीमत नहीं चुकानी पड़ती है। वरन इसके लिए उन्हें एक दूसरे को किस करना पड़ता है

इस कैफे में सुबह नौ बजे से लेकर 11 बजे तक के दौरान कॉफी पीने वालों को इसी तरह से कीमत चुकानी पड़ती है। पर इसके लिए जरूरी है कि पूर्वोक्त समय में कैफे में आने वाले कपल हों।

मेट्रो सेंट जेम्स के फेसबुक पर पेज पर लिखा है कि 'हम तो रोमांस वापस ला रहे हैं। जून के माह में अपने साथी को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक कैफे में ले आएं और कॉफी का ऑर्डर करने से पहले अपने साथी का चुम्बन ले लें। एक पोस्ट में लिखा है कि 'हम आपका पैसा नहीं वरन आपके चुम्बनों को स्वीकार कर रहे हैं।'

 

शर्त यह है कि चुंबन असली होना चाहिए... आगे पढ़ें...


FILE
कुछ लोगों को प्रमोशन का यह तरीका अरु‍चिकर लग सकता है। फ्रांसीसी थीम पर बना यह कैफे तीन महीने ही खोला गया था। इसमें आपके ‍चुम्बन की वी‍डियो रिकॉर्डिंग भी की जाती है। कैफे के मालिक का कहना है कि हम आप पर निगाह रखेंगे कि आप सच्चे अर्थों में चुम्बन ले रहे हैं या नहीं। मैं समझ सकता हूं कि आपका किस असली है या नहीं।

चुम्बनों पर गौर करने वाले कैफे के मालिक का कहना है कि वे इसके विशेषज्ञ हैं और आसानी से पता लगा सकते हैं कि चुम्बन असली है या नहीं।

पर फेसबुक के एक यूजर के अलावा अन्य सोशल मीडिया साइट्‍स का इस्तेमाल करने वालों ने पूछा है कि क्या ग्राहक अकेला आ सकता है और ‍सर्विस स्टाफ की किसी सुंदर वेटर का किस ले सकता है?

हालां‍कि इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं हो सकती है कि सुंदर वेटर का अंग्रेजी बोलने का लहजा फ्रेंच हो। लेकिन इस प्रश्न के जवाब में कैफे के मालिक की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें