ज्यादा सेक्स की ख्वाहिश अधूरी रही...

PR
हर आदमी के जीवन में ऐसा समय आता है ‍कि जब वह सोचता है कि वह जो कुछ करना चाहता था, कर नहीं सका और उसकी यह इच्छा भी अधूरी रह गई। इस मामले में हॉलीवुड की अभिनेत्रियां भी अपवाद नहीं हैं। अभिनेत्री डेबी रोनाल्डस का कहना है कि उनकी इच्छा रही है कि वे और अधिक सेक्स करतीं।

हाल में दिए एक इंटरव्यू में डेबी रोनाल्डस ने कहा कि उनकी इच्छा है कि वे और भी अधिक सेक्स करतीं। उनका कहना था कि वे केवल अपने तीन पतियों और एक मित्र के ही साथ सोईं हैं। मित्र ही मेरा एकमात्र और सबसे अच्‍छा प्रेमी साबित हुआ।

वे कहती हैं कि जब उन्होंने पहले पति एडी फिशर से विवाह किया तब मैं पूरी तरह कुंआरी थी। मैं थोड़ी सी मूर्ख और मासूम थी। मुझे यह कहकर बड़ा किया गया था कि अगर तुम पुरुषों से बुरा बर्ताव करती हो तो नर्क में जाओगी। बाद में मैंने सोचा कि यह कल्पनाएं हैं, वास्तविकता नहीं। पचास के दशक में वे अमेरिका की लोकप्रिय और सुंदर अभिनेत्री थीं लेकिन फिशर ने उन्हें छोड़कर एलिजाबेथ टेलर से शादी कर ली। ...और मैंने डेटिंग से तौबा कर ली...आगे पढ़ें...

ठीक उसी तरह जैसे ब्रैड पिट ने ज‍ेनिफर ए‍‍न‍िस्टन को छोड़कर एंजेलिना जोली से शादी कर ली थी। उन्होंने दो और विवाह किए लेकिन इन दोनों आदमियों ने उन्हें धोखा दिया और उनके पैसों को बर्बाद किया। इसके बाद उन्होंने डेटिंग से तौबा कर ली और निश्चय किया कि वे कभी भी विवाह नहीं करेंगी। उनके मित्र बॉब फेलन के साथ उनकी दोस्ती चार वर्ष तक रही और इस दौर में उन्होंने अपने जीवन की सबसे अच्छी सेक्स लाइफ को जिया।

सेक्स लाइफ को छोड़कर डेबी अपने जीवन से पूरी तरह संतुष्ट हैं और पूरी सुंदरता से अपने बुढ़ापे के समय को जी रही हैं। वे अभी भी फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ती हैं। 'बिहाइंड द कैंडलब्रा' उनकी इसी परिपक्व अभिनय का प्रमाण है।

वेबदुनिया पर पढ़ें