शोधकर्ताओं का कहना है कि महिलाओं का टूटा दिल बैंक पर भी असर डाले बिना नहीं रहता है। उनका कहना है कि जब उनका कोई रिश्ता टूट जाता है तो वे अन्य किसी समय के मुकाबले इस समय सबसे ज्यादा शॉपिंग करती हैं। इसका यह भी अर्थ हो सकता है कि जब महिलाओं के मनोभाव बदलते हैं तो शॉपिंग करने निकल पड़ती हैं।