अपनी सेक्स संबंधी इच्छाओं पर नियंत्रण न रख पाना खास लोगों के पतन का कारण बनता है। ऐसे मामलों में सबसे ज्यादा राजनीतिज्ञ फंसते हैं और बदनाम भी हो जाते हैं। सेक्स स्कैंडल के मामलों में राजनीतिक हस्तियां सबसे कमजोर साबित हुई हैं। राजनेताओं के सेक्स स्कैंडल सामने आने का एक लम्बा इतिहास रहा है। कई बार तो बड़े-बड़े पद, यहां तक की सरकार भी दांव पर लग गई।
ऐसे मामलों में सबसे ज्यादा प्रसारित, प्रकाशित मामला ब्रिटेन के युद्ध मंत्री जॉन प्रोफ्यूमो का रहा है, जिन्हें 1963 में जॉन मैकमिलन की सरकार से इस्तीफा देना पड़ा था। इससे पहले उन्होंने यह माना कि उन्होंने हाउस ऑफ कॉमन्स से झूठ बोला था। उन्होंने अपने सहयोगी सांसदों से झूठ बोला था कि उनका एक कॉल गर्ल क्रिस्टीन कीलर से कोई संबंध नहीं था।
जबकि, वास्तव में उनका कीलर के साथ संबंध था। कीलर का प्रेमी लंदन में सोवियत नेवल अताशे (दूत) था। इस मामले के कारण न केवल तत्कालीन ब्रिटिश सरकार अस्थिर हो गई थी वरन इस घटना के बाद हुए चुनावों में टोरीज (कंजरवेटिव पार्टी) को करारी हार का सामना करना पड़ा था।
इस घटना के बाद समाचार पत्रों में एक ऐसी तस्वीर प्रकाशित हुई थी जिसमें पाकिस्तान के फील्ड मार्शल अयूब खान को एक स्विमिंग पूल में क्रिस्टीन कीलर के साथ बताया गया था। चित्र में कीलर जनरल अयूब खान की मूछों से खेलती दिख रही थी। वे तब पाकिस्तान के राष्ट्रपति थे, लेकिन युवा लड़कियों के साथ समय बिताना उन्हें बहुत अच्छा लगता था।
जब ब्रिटिश रक्षामंत्री भी बहक गए... आगे पढ़ें...
जब ब्रिटिश रक्षामंत्री भी बहक गए...
FILE
बाद के समय में भी ब्रिटिश राजनेताओं के प्रोफ्यूमो कांड से कोई सबक नहीं सीखा। वर्ष 1973 में कंजरवेटिव पार्टी के जूनियर डिफेंस मिनिस्टर लॉर्ड लैम्टन को अपना पद छोड़ना पड़ा था क्योंकि समाचार पत्रों में ऐसी तस्वीरें छपी थीं जिनमें उन्हें दो कॉल गर्ल्स के साथ बिस्तर में दर्शाया गया था। हाल के समय में ब्रिटेन के दोनों ही बड़े दलों के सांसदों की तस्वीरें प्रकाशित हुई जिनमें उन्हें अपनी सचिवों के साथ ही रोमांस करते देखा गया।
प्रेम प्रसंग में गंवाया पद... आगे पढ़ें...
प्रेम प्रसंग में गंवाया पद...
वर्ष 1983 में यह मामला सामने आया था। व्यापार और उद्योग मंत्री सेसिल पार्किनसन का अपनी सचिव सारा कीज के साथ प्रेम प्रसंग सामने आया था। यह बात सामने आई थी कि सारा कीज उनके बच्चे की मां बन गई थीं, जबकि पार्किन्सन पहले से ही तीन बेटियों के बाप थे। हालांकि बाद में लॉर्ड पार्किंनसन को अपना पद छोड़ना पड़ा था, लेकिन चार वर्ष के बाद वे फिर कैबिनेट में शामिल हो गए थे।
सेक्रेटरी के लिए पत्नी को छोड़ दिया... आगे पढ़ें...
सेक्रेटरी के लिए पत्नी को छोड़ दिया...
ब्रिटेन के अन्य मंत्रियों का भी अपनी सेक्रेटरीज के साथ प्रेम प्रसंग चला। यह बात खुद मंत्रियों और नेताओं ने मानी थी इनमें से लिबरल डेमोक्रेट के पूर्व नेता पैडी एशडाउन और लेबर पार्टी के विदेश मंत्री रॉबिन कुक थे जिन्होंने गेनर रीगन के लिए अपनी पत्नी को छोड़ दिया था। वर्ष 1997 में एक संडे न्यूजपेपर ने उनके इस अफेयर के बारे में सारी जानकारी छाप दी थी।
वर्ष 1986 में जेफ्री आर्चर जो कि अब लॉर्ड आर्चर हैं, को टोरी पार्टी डिप्टी स्पीकर से इस्तीफा देना पड़ा था क्योंकि उन पर आरोप लगे थे कि उनके एक वेश्या मोनिका कॉलन के साथ संबंध हैं। बाद में एक जूरी ने उन्हें मान हानि के दावे के तौर पर पांच लाख पाउंड दिलाए थे। कोर्ट ने मान लिया था कि वे मोनिका के साथ नहीं सोए थे। लेकिन हाल के महीनों में लार्ड आर्चर फिर एक बार सुर्खियों में आए जब समाचार पत्रों ने एक सुंदरी निक्की किंगडन के साथ छुट्टियां मनाते तस्वीरें छापी थीं जबकि उनकी पत्नी मैरी घर पर ही थीं।
कामुकता ने इन सांसद की तो जान ही ले ली... आगे पढ़ें...
कामुकता ने इन सांसद की तो जान ही ले ली...
कभी-कभी राजनीतिज्ञ अन्य कारणों से भी चर्चित होते हैं और जरूरी नहीं है कि इसका कारण कोई स्केंडल या प्रेम संबंध हो। वर्ष 1994 में टोरी सांसद स्टीफन मिलीगन को उनके पश्चिमी लंदन स्थित घर में मृत पाया गया था। उन्हें किचन की टेबल पर मृत अवस्था में पाया गया था और उनकी गर्दन के चारों ओर एक इलेक्ट्रक वायर पाया गया था।
समझा जाता है कि काम वासना का आनंद बढ़ाने के लिए गर्दन को कसकर दबा दिया गया था। उन्होंने महिलाओं के लम्बे मोजे पहन रखे थे और उनके सिर पर प्लास्टिक का एक थैला पहन रखा था।
आगे पढ़ें... बिल क्लिंटन-मोनिका लेविंस्की मामला
बिल क्लिंटन-मोनिका लेविंस्की मामला
FILE
हाल के वर्षों का सबसे चर्चित सेक्स सकेंडल पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और व्हाइट हाउस की सहायिका मोनिका लेविंस्की का है। वर्ष 1992 में राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान ही क्लिंटन पर आरोप लगा था कि उनका एक महिला जेनिफर फ्लावर्स के साथ उनका अफेयर था। पॉला जोन्स नामक महिला ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
पर मीडिया में तब एक उन्माद छा गया जब इंटर्न लेविंस्की ने बताया कि उसका बिल के साथ एक संबंध था और उसने दोनों के संबंधों की गतिविधियों को चोरी-छिपे रिकॉर्ड भी कर लिया था। 1998 में वकील केन स्टार ने यह पता लगाने की जांच शुरू की कि क्या क्लिंटन ने मोनिका पर दबाव डाला था कि वह शपथ लेने के बाद अफेयर के मामले में झूठ बोल दे। क्लिंटन ने इस बात से इनकार किया था कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया था, लेकिन बाद में उन्होंने मान लिया था कि उनका मोनिका के साथ एक 'अनुचित रिश्ता' था।