पति की नजर में कैसे बनें सेक्सी..!

ब्रिटेन के एक प्रमुख दैनिक एक लेखिका ने दावा किया है कि यह प्रत्येक विवाहित महिला का फर्ज बनता है कि वह दूसरे आ‍दमियों के लिए अच्छी और सेक्सी दिखे। पति के अलावा दूसरे लोग भी उसे पाने की चाह रखें। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वह अपने पति के साथ कितनी ही खुश न हो। लेखिका का यह भी कहना है कि पत्नियों को पांच बातें याद रखनी चाहिए।

* अगर आपके पति ने आपके साथ विवाह किया है तो उसे कम से कम एक बार तो आपको पाने की कल्पना करना चाहिए।

 

पति को यह अहसास कराना न भूलें... पढ़ें अगले पेज पर....


* आपको अपने पति को इस बात का अहसास कराते रहना चाहिए कि दूसरे मर्द आपको बहुत सेक्सी पाते हैं और आप उनके बारे में भी सोच सकती हैं। आप इस तरह से कमजोर दिल के मर्दों के अहम को भी तोड़ सकती हैं कि वह तो इस काबिल भी नहीं है कि उसे आप महत्वपूर्ण समझें।

सुबह उठने पर कैसी दिखती हैं आप... पढ़ें अगले पेज पर...


* आपके पति को पता है कि सुबह जागने पर आप कैसी दिखाई देती हैं। पिछली रात का मेकअप आपके चेहरे से उतर चुका होता है और आपके बाल भी बेतरतीब दिखते हैं। अगर अपने आप को पति के सामने ऐसी दिखती हैं तो निश्चित तौर पर जान लीजिए कि वह आपको हमेशा कम ही आंकेगा।

* आपका पति आपको तभी अच्छी तरह से याद रखता है जब आप उसके सामने एक सुंदर पत्नी से बुरा बोलने और व्यवहार करने वाली चुड़ैल में बदल जाती हैं।

कहीं ऐसी महिला तो नहीं हैं आप... पढ़ें अगले पेज पर....


* विवाहित औरतें जो गर्भावस्था को छिपाने का प्रयास करती हुई अपने उदासीन पति के साथ चलती हुई दिखती हैं तो निश्चित तौर पर जान लीजिए कि वे अपने पतियों को दूसरी औरतों के पीछे भागने को प्रेरित कर रही हैं। ऐसे में अगर आप एक विवाहित महिला हैं तो इन बातों पर गौर कर सकती हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें