यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के शोधकर्ताओं ने पता लगाया है कि वह जोड़ा परफेक्ट मैच होता है जिस पति और पत्नी के डीएनए एक जैसे होते हैं। वैज्ञानिकों ने 800 विवाहित जोड़ों के डीएनए का अध्ययन किया और पाया कि उनमें अजनबियों की तुलना में अधिकाधिक डीएनए एक जैसे थे। शोधकर्ताओं का कहना है कि ऐसा होने पर ही पति-पत्नी ज्यादातर एक दूसरे जैसे होते हैं।