पहले स्तन बढ़वाए, अब नितंब...

PR
लैसी विल्ड का सपना एक जीती जागती बार्बी डॉल बनने का था और इस सपने को पूरा करने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी के 36 ऑपरेशन कराए। उनका मानना है कि प्लास्टिक सर्जरी से आदमी परफेक्ट बन सकता है, सो उन्होंने पेट, टांगों और वक्षों के ऑपरेशन करवाए।

छह बच्चों की मां लैसी के वक्ष का साइज ट्रिपल एल है जो कि सबसे बड़े बक्षों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। उल्लेखनीय है कि वक्षों का आकार बढ़वाने के लिए ही उन्होंने 12 ऑपरेशन कराए। लेकिन उनका अंतिम छत्तीसवां ऑपरेशन इसलिए किया गया कि क्योंकि वे बड़े नितम्ब चाहती थीं।

लैसी (46) एक अभिनेत्री और टीवी स्टार हैं। पहले उन्होंने अपने पेट, पीठ, बाहों और जांघों से फैट (बसा) को हटवाया और इसे नितम्बों में भरवा लिया। फोर्ट लॉडरडेल में सर्जरी से पहले उनका कहना था कि मैं एक एडल्ट बार्बी बनना चाहती हूं किसी पूरी तरह परिपूर्ण बाबीँ डॉल की तरह। मुझे सारी दुनिया में सबसे अधिक प्लास्टिक सर्जरी कराने वाले पेशेंट के तौर पर जाना जाता है। मैं इसे और भी बेहतर बनाना चाहती हूं।

 

दुनिया में सबसे बड़े स्तन चाहती हैं लैसी, क्यों... पढ़ें अगले पेज पर....


उनकी नाक को नया आकार दिया गया और आंखों से बसा वाली चमड़ी निकाल दी गई। उनका यह ऑपरेशन इतना अधिक गंभीर था कि उन्हें ऑपरेटिंग टेबल से व्हील चेयर में पूरे शरीर को ढंकने वाले एक घेरे में ले जाया गया था। ऑपरेशन के बाद उन्होंने माना कि परिणामों को लेकर मैं बहुत चिंतित थी।

इससे पहले मैंने चेहरे का ऑपरेशन नहीं कराया था लेकिन अब परिणामों से मैं बहुत खुश हूं। इससे पहले लैसी का कहना था कि वे दुनिया की सबसे बड़े वक्षों वाली छह महिलाओं में शामिल होना चाहती हैं और वे चाहती हैं कि एक दिन दुनिया में उनके वक्ष सबसे बड़े हों।

इसके साथ ही, उनका यह भी कहना था कि वे ऐसा करके अधिकाधिक धन कमाकर अपने परिवार की मदद करना चाहती हैं। पर अब उनका यह भी कहना है कि उनकी योजना है कि वे अपने चेहरे को और सुंदर बनवाएं... और मैं और भी बड़े वक्ष और नितम्ब चाहती हूं। मैं नहीं सोचती हूं कि यह काम कभी खत्म होगा। आखिर प्लास्टिक (सर्जरी) आदमी को परिपूर्ण जो बनाती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें