बोल्ट कटर से लिंग का इलाज!

आपने नट्‍स और बोल्ट्‍स के बारे में सुना होगा लेकिन इस बारे में आप क्या कहेंगे अगर दो चीजें- एक लिंग और बोल्ट कटर- हों। लेकिन अमेरिका में एक ऐसा मामला आया जब डॉक्टर को लिंग का इलाज करने के लिए बोल्ट कटर का इस्तेमाल करना पड़ा।

आपातकालीन कक्ष के डॉक्टर लेनार्ड हरमन को इस उपकरण का इस्तेमाल करना पड़ा क्योंकि वे अगर ऐसा नहीं करते तो मरीज को अपने पुरुषत्व के प्रतीक से हाथ धोना पड़ जाता। हरमन का कहना है कि 'मरीज के लिंग के चारों ओर एक स्टील की रिंग थी। अगर हम उसकी रिंग को नहीं काटते तो उसके लिंग में गैंगरीन हो सकता था और अगर ऐसा होता तो इस व्यक्ति को अपने अंगविशेष से ही हाथ धोना पड़ता।

जब डॉ. हरमन ने नॉरिसटाउन, पेंसिलवैनिया फायर डिपार्टमेंट से बोल्ट कटर्स उधार मांगे तब इस मरीज को रिंग पहने साढ़े चार घंटे हो गए थे। बोल्ट कटर का इस्तेमाल करना भी एक दूसरा बड़ा सवाल था। डॉक्टर कहते हैं कि मैं थोड़ा सा घबराया हुआ था और मुझ पर जल्दी कुछ करने का दबाव भी था क्योंकि मैंने महसूस किया था कि इस आदमी के कुछ उतक को पहले से ही नष्ट हो गए होंगे।

बड़ी सावधानी से डॉक्टर ने बोल्ट कटर्स का इस्तेमाल किया और पूरा जोर लगाकर सेक्स आर्गन को घेरे रिंग पर दबाव बढ़ा दिया। रिंग कट गया और इस पर कहीं से भी कोई हल्की सी खरोंच का चिन्ह भी नहीं आया। इस मामले पर डॉक्टर ने विस्तृत जानकारी 'सेक्स सेंट मी टू ए डॉक्टर' नामक कार्यक्रम के एक एपिसोड में दी जो कि जल्द ही टीवी पर दिखाई जाने वाला है।

वेबदुनिया पर पढ़ें