महिलाओं ने चलाया टॉपलेस फोटो ट्रेंड

PR
तीन महिला मित्रों ने अपनी यात्राओं के विवरण के साथ टॉपलेस फोटो लिए और इन्हें इंस्टाग्राम पर सारी दुनिया के साथ शेयर किए। इस तरह ब्रिटेन की तीन छात्रों ने टॉपलेस ट्रैवल फोटो ट्रेंड की शुरुआत की।

अब उन्हें सारी दुनिया से यात्री टॉपलेस तस्वीरें भेजते हैं। इंस्टाग्राम पर इसके 20 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं।

दुनिया के कुछ हिस्सों में जहां बिकिनी पर रोक लगाई जा रही है वहीं यात्रियों के लिए टॉपलेस होने का अभियान चलाया जा रहा है। इतना ही नहीं, इसे सोशल मीडिया पर भी डाला जा रहा है ताकि हर कोई इसे देख सके।

 

अगले पन्ने पर, कैसे हुई शुरुआत...

 


एक सहज, स्वाभाविक प्रतिक्रिया के तौर पर शुरू किया गया एक प्रयोग एक इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ जुड़कर एक टॉपलेस फोटोज व खुशी की एक धारा बन गई। ये फोटो पीछे से लिए गए थे और उन्हें सोशल मीडिया चैनल्स का हिस्सा बनते समय नहीं लगा। इस तरह यह अपने आपमें एक इंस्टाग्राम प्रोजेक्ट बन गया।

उत्साहपूर्वक जवाबों और प्रतिभागियों की बढ़ती संख्या के चलते टॉपलेस पोज देने में कुछ खास है जो कि यात्रा के रोमांच के साथ उन्मुक्तता की भावना को बहुत ऊंचा उठाती है। इसे शुरू होने की भी एक अलग कहानी है। टॉपलेस टूअर दो वर्ष पहले शुरू हुआ था जिसमें लंदन के ट्रिनिटी लैबान कंजरवेटॉयर ऑफ म्यूजिक एंड डांस की तीन छात्राओं, ओलिविया एजिंग्टन (20), लिडिया बकलर (21) और इंगविल्ड मार्सटीन ओल्सन (20) ने भाग लिया था।

नॉर्वे में ओल्सन के गृह नगर की एक ठंडी झील में तात्कालिक टॉपलेस डुबकी लगाने के बाद तीनों मित्रों ने स्वतंत्रता के इस क्षण को कैद करना चाहा। एडिंग्टन ने एक ई-मेल में लिखा कि यह तो एकाएक हो गया, इसकी कोई योजना नहीं थी। वे यात्रा करती गईं और यूरोप व न्यूयॉर्क में रहते हुए ऐसे ही फोटो पोस्ट करती गईं। इन सबमें समानता यह थी कि एक नाटकीय पृष्ठभूमि में उन्हें एक टॉपलेस पोज में दिखाया गया था। इसके बाद उन्होंने दूसरी लड़कियों से भी कहा कि वे भी अपनी टॉपलेस फोटो भेजें।

इस तरह इडाहो से केप टाउन और यहां से थाईलैंड तक की सारी दुनिया की तस्वीरें जमा हो गईं। इनमें से एक आश्चर्यजनक तस्वीर एक महिला की थी जो कि स्विस आल्प्स में टॉपलेस होकर बंगी जंपिंग कर रही थी। द टॉपलेस टुअर के इंस्टाग्राम पर करीब 20 हजार फॉलोअर्स हैं। यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है क्योंकि ये तीनों और एक बढ़ता समुदाय अपनी यात्राओं को उनकी नंगी पीठों के साथ एक प्रमाण बना रहा है। हालांकि टॉपलेस तस्वीरें ज्यादातर महिलाओं की हैं लेकिन कुछ पुरुषों ने भी तस्वीरें भेजी हैं।

अगले पन्ने पर, क्या कहना है महिलाओं का...


इस मामले पर एडिंग्टन का कहना है कि हमने कभी नहीं सोचा था कि इसकी पहुंच सारी दुनिया तक होगी और इसे सारी दुनिया से प्रशंसा मिलेगी। हम हमेशा ही ऐसा होने की उम्मीद करते थे कि कुछ ऐसा होगा लेकिन यह इतना बड़ा होगा, ऐसी वास्तव में कभी भी उम्मीद नहीं की थी।

उनका कहना है कि तीनों के लिए टुअर का नेतृत्व करना, इस अनुभव का सबसे अच्छा भाग यह रहा है कि हमें सारी दुनिया से कहानियां सुनने को मिलीं और किस तरह प्रोजेक्ट ने लोगों को फिर से अनुभव कराया कि वे जो भी हों, अपने पर गर्व करें और अपने सुंदर शरीरों को प्यार करें।

हाल ही में हमारी एक अनुयायी ने इन सुंदर शब्दों को लिख भेजा है : वह सारा दबाव और फैसला करना दूर हो गया। और मैंने अपनी शर्ट को उतार फेंका। मैंने खुद को मुक्त, खुश और स्वयं को पाया।

वेबदुनिया पर पढ़ें