ऐश्वर्या राय बच्चन की हालिया रिलीज फिल्म 'फन्ने खां' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल रही। इसमें अनिल कपूर और राजकुमार राव जैसे कलाकार थे, लेकिन फिल्म ढंग की ओपनिंग भी नहीं ले सकी। पहले शो से ही रिपोर्ट खराब आई तो फिर लोगों ने इस फिल्म को देखने का इरादा ही त्याग दिया। दूसरे दिन तो कुछ सिनेमाघरों से शो कैंसल होने की खबरें भी आईं। ऐश्वर्या की खूबसूरती और ग्लैमर भी दर्शकों को लुभा नहीं पाया।
फिल्म की असफलता के साथ-साथ ऐश्वर्या राय की एक्टिंग भी बहुत खराब रही। उन्होंने अजीबोगरीब तरीके से संवाद बोले। मुंह बनाए। मूवी में वे टीनएजर की तरह व्यवहार कर रही थी। यह बात ठीक है कि ऐश्वर्या राय कभी भी अच्छी अभिनेत्री नहीं मानी गई, लेकिन 'फन्ने खां' में तो उनका अभिनय बेहद बुरा था। साथ ही फिल्म के निर्देशक ने भी ऐश्वर्या के स्टारडम के साथ ठीक से न्याय नहीं किया।
'फन्ने खां' की असफलता का सबसे बड़ा झटका ऐश्वर्या को ही लगा है क्योंकि जब से उन्होंने वापसी की है उनके हाथ असफलता ही लग रही है। मां बनने के बाद ऐश्वर्या ने ब्रेक ले लिया था और 'जज़्बा' से उन्होंने वापसी की। इस फिल्म ने लगभग 31 करोड़ रुपये का लाइफ टाइम कलेक्शन किया और बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सफल फिल्मों की श्रेणी में नहीं आ पाई।
इसके बाद ऐश्वर्या ने बायोपिक 'सरबजीत' (2016) में सरबजीत की बहन की भूमिका निभाई जो अपने भाई को पाकिस्तान की जेल से छुड़ाने के लिए लगातार संघर्ष करती है। ऐश्वर्या ने फिल्म में नॉन ग्लैमरस रोल अदा किया था, लेकिन दर्शकों को वे प्रभावित नहीं कर पाईं। इस फिल्म का लाइफ टाइम बिजनेस करीब-करीब 33 करोड़ रुपये रहा।