अय्यारी का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है जो इस फिल्म देखने का सबसे बड़ा आकर्षण हैं। नीरज ने ए वेडनेस डे, स्पेशल 26, बेबी, एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी जैसी उम्दा फिल्में बनाई हैं।
अय्यारी के साथ एक-दो नहीं बल्कि पूरी 6 और फिल्में रिलीज हो रही हैं। ये फिल्में हैं- कुछ भीगे अल्फाज़, वो इंडिया का शेक्सपीयर, परेशान परिंदा- एक बेचारा, नोट पे चोट एट 8/11, डाउन द एक्सिट 796 और ब्लैक पेंथर (डब)।
इन फिल्मों से अय्यारी को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये सारी फिल्में हर शहर में प्रदर्शित हो, जरूरी नहीं है। साथ ही सिनेमाघरों के अभाव में कुछ फिल्मों को ऐन वक्त पर आगे बढ़ाया भी जा सकता है। वैसे भी इनमें से ज्यादातर फिल्मों के नाम भी दर्शकों ने नहीं सुने होंगे।
ये बात तय है कि 16 फरवरी को रिलीज होने वाली फिल्मों में सबसे ज्यादा दर्शक 'अय्यारी' को मिलेंगे, लेकिन यह फिल्म माउथ पब्लिसिटी के बल पर ही चल सकती है। ज्यादा से ज्यादा औसत से बेहतर ओपनिंग यह फिल्म ले सकती है।