GAZAB : 'एअरलिफ्ट' से अक्षय कुमार ने कमाए 53 करोड़ रुपये

'एअरलिफ्ट' के लिए पहली बार अक्षय कुमार ने अपनी फीस संबंधी नीति बदली और नतीजे सकारात्मक रहे। बॉलीवुड के तीनों खान फिल्म में काम करने के बदले बहुत कम फीस लेते हैं और मुनाफे में हिस्सा लेते हैं। उनका यह फॉर्मूला काफी सफल रहा और फिल्म के निर्माता से ज्यादा उन्होंने धन कमाया। 
 
दूसरी ओर अक्षय कुमार अब तक तगड़ी फीस लेकर काम करते आए। उन्हें फिल्म के अंतिम परिणाम से कोई असर नहीं पड़ता था। नतीजा ये होता था कि अक्षय की फिल्मों की लागत बहुत बढ़ जाती थी और बॉक्स ऑफिस पर इसकी वसूली नहीं हो पाती थी। 
 
यही वजह रही कि 'बेबी' जैसी फिल्म से भी घाटा हुआ। ब्रदर्स और सिंह इज़ ब्लिंग भी नहीं चली। अक्षय से मुनाफे में हिस्सा लेने की बात कई बार कही गई, लेकिन उन्होंने अपनी रणनीति नहीं बदली। 'बेबी' जैसी फिल्म के अपेक्षानुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाने का अक्षय को झटका लगा। 
 
'एअरलिफ्ट' के लिए उन्होंने रणनीति बदली और मात्र आठ करोड़ रुपये की फीस लेकर फिल्म पूरी कर ली। फिल्म बहुत कम लागत में ही बन कर तैयार हो गई। फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया। मुनाफे में अक्षय की सत्तर प्रतिशत की भागीदारी है।

फिल्म  अब तक 64.50 करोड़ का मुनाफा कमा चुकी है और अक्षय का हिस्सा लगभग 45 करोड़ होता है। इस तरह से अक्षय ने अब तक 53 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिया है। फिल्म अभी भी चल रही है और अक्षय का यह मुनाफा बढ़ता जाएगा। 
 
निश्चित रूप से अक्षय को भी अब यह फॉर्मूला पसंद आएगा और भविष्य में भी वे इसी तरह काम करेंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें