अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी से सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है, लेकिन फिल्म का कोई खास माहौल नहीं बन पाया है। कुछ साल पहले अक्षय कुमार की कोई फिल्म रिलीज होने वाली रहती थी तो महीने भर से लोग इंतजार करने लगते थे।
कुछ फिल्मों का तो लाइफ टाइम कलेक्शन 20 करोड़ रुपये से भी कम रहा। बेलबॉटम, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, राम सेतु, सेल्फी, मिशन रानीगंज, बड़े मिया छोटे मिया, सरफिरा, खेल खेल में ने बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो गईं।
बहरहाल, मामला अब 'स्काई फोर्स' की सफलता पर टिका है। इस फिल्म की कामयाबी अक्षय के लिए बहुत मायने रखती है। यह फिल्म उन्हें रेस में फिर खड़ा सकती है, लेकिन यदि ये भी नहीं चली तो अक्षय के लिए मुश्किल हो जाएगी।