बॉलीवुड इस समय संकट के दौर से गुजर रहा है क्योंकि पिछले कुछ महीनों से बड़े सितारों की फिल्में भी फ्लॉप हो रही हैं। आमिर हो या अक्षय, सलमान हो या रणवीर, सभी स्टार्स की फिल्में बुरी तरह असफल रही हैं। ये नामी सितारे भी दर्शकों की भीड़ जुटाने में नाकामयाब रहे हैं। बॉलीवुड में कहा जाता है कि किसी भी कलाकार का स्टारडम उसकी पिछली रिलीज फिल्म से जाना जाता है, इस परिभाषा पर तो ये सितारे खरे नहीं उतरते। क्या दर्शकों का मोह बॉलीवुड स्टार्स और हिंदी फिल्मों से भंग हो गया है। सितारों का प्रदर्शन तो यही कहता है।