2018 के शुरुआती तीन महीने बॉलीवुड के लिए रहे सुपरहिट

2018 का वर्ष बॉलीवुड के लिए खुशियां लेकर आया और अधिकांश फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कामयाबी हासिल की। इससे बॉलीवुड में खुशियों का माहौल है।
 
वर्ष की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म 25 जनवरी को 'पद्मावत' के रूप में मिली। काफी मुश्किल हालातों का सामना करने के बाद इस फिल्म का प्रदर्शन हुआ और दर्शकों ने इसे हाथों-हाथ लिया। हालांकि राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में यह फिल्म अभी भी प्रदर्शित नहीं हुई है। इसके बावजूद फिल्म ने 300 करोड़ रुपये से थोड़ा कम कलेक्शन किया। रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण की 'पद्मावत' क्रिटिक्स का दिल जीतने में भी सफल रही। 
 
दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म मिली 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के रूप में। इस फिल्म में कोई नामी कलाकार नहीं था, लेकिन ट्रेलर ने दर्शकों के बीच उत्साह पैदा कर दिया था। युवाओं का फिल्म को भरपूर समर्थन मिला और फिल्म ने सौ करोड़ क्लब में आसानी से एंट्री ले ली। फिल्म की लागत और कलेक्शन को देखते हुए इसे सुपरहिट कहा जा सकता है। 
 
अक्षय कुमार की पैडमैन ने लगभग 80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और लागत को देखते हुए यह फिल्म सेमी हिट रही। अजय देवगन की 'रेड' भी बॉक्स ऑफिस पर सेमी हिट रही है। यह फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है और इसके सौ करोड़ क्लब में शामिल होने की संभावना है। 
 
हिचकी फिल्म की लागत रिलीज के पहले ही वसूल हो चुकी थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से अच्छा-खासा मुनाफा कमाया। हॉलीवुड फिल्म ब्लैक पेंथर भी सफल रही। 
 
हाल ही में टाइगर श्रॉफ की 'बागी 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। इस फिल्म ने पहले दिन ही 25.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
 
दो फिल्में ऐसी रहीं, जिनसे उम्मीद थी, लेकिन वे असफल रहीं। अय्यारी में तो जबरदस्त घाटा हुआ, जबकि अनुष्का शर्मा की 'परी' किसी तरह अपनी लागत वसूल कर लेगी या इसमें ज्यादा घाटा नहीं होगा। 
 
2018 के शुरुआती तीन महीने तो बढ़िया रहे हैं। उम्मीद है कि बचे 9 महीने भी बॉलीवुड के लिए सफलता लेकर आएंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी