वर्ष की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म 25 जनवरी को 'पद्मावत' के रूप में मिली। काफी मुश्किल हालातों का सामना करने के बाद इस फिल्म का प्रदर्शन हुआ और दर्शकों ने इसे हाथों-हाथ लिया। हालांकि राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में यह फिल्म अभी भी प्रदर्शित नहीं हुई है। इसके बावजूद फिल्म ने 300 करोड़ रुपये से थोड़ा कम कलेक्शन किया। रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण की 'पद्मावत' क्रिटिक्स का दिल जीतने में भी सफल रही।
दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म मिली 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के रूप में। इस फिल्म में कोई नामी कलाकार नहीं था, लेकिन ट्रेलर ने दर्शकों के बीच उत्साह पैदा कर दिया था। युवाओं का फिल्म को भरपूर समर्थन मिला और फिल्म ने सौ करोड़ क्लब में आसानी से एंट्री ले ली। फिल्म की लागत और कलेक्शन को देखते हुए इसे सुपरहिट कहा जा सकता है।
दो फिल्में ऐसी रहीं, जिनसे उम्मीद थी, लेकिन वे असफल रहीं। अय्यारी में तो जबरदस्त घाटा हुआ, जबकि अनुष्का शर्मा की 'परी' किसी तरह अपनी लागत वसूल कर लेगी या इसमें ज्यादा घाटा नहीं होगा।