बागी 2... क्या होगा बॉक्स ऑफिस पर?

बहुत लंबे समय बाद बॉलीवुड में ऐसी फिल्म प्रदर्शित होने जा रही है जिसकी सफलता के बारे में ज्यादातर लोग आश्वस्त हैं। बागी 2 के ट्रेलर ने यह आत्मविश्वास जगाया है। फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने तो बागी 3 बनाने की भी घोषणा कर डाली है, जबकि बागी 2 का बॉक्स ऑफिस परिणाम अभी तक सामने नहीं आया है। 
 
फिल्म के ट्रेलर में जिस तरह का एक्शन और रोमांच नजर आया है उसी कारण ज्यादातर यह मान कर बैठे हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी। यह एक सफल फिल्म का सीक्वल है और टाइगर श्रॉफ का एक्शन अवतार हम ट्रेलर में देख चुके हैं। 
 
फिल्म सफल होगी या नहीं, ये तो आने वाले दिनों में पता चलेगा, लेकिन यह बात तय है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बम्पर ओपनिंग लेगी। यही कारण है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग रिलीज के पांच दिन पहले ही शुरू कर दी है और रिस्पांस अच्छा मिल रहा है। 
 
बॉक्स ऑफिस पर बम्पर ओपनिंग के जरिये यह फिल्म आधी सफलता तो हासिल कर ही लेगी। इसके बाद इसका चलना या न चलना गुणवत्ता पर निर्भर करता है। संभव है कि वीकेंड के तीनों दिनों फिल्म का कलेक्शन दस करोड़ के ऊपर रहे। 
 
बागी 2 का निर्माण 60 करोड़ रुपये में किया गया है। 15 करोड़ रुपये प्रचार पर खर्च किए गए। इस तरह से फिल्म की कुल लागत 75 करोड़ रुपये आई है। 
 
विभिन्न राइट्स बेचकर 35 करोड़ रुपये रिलीज के पहले ही वसूल हो चुके हैं। फिल्म को 80 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करना है और इसके बाद यह मुनाफे का सौदा साबित हो जाएगी। जिस तरह से फिल्म को लेकर क्रेज है, उसे देख लगता है कि यह फिल्म आसानी से इस संख्या तक पहुंच जाएगी। 
 
कहने वाले तो कह रहे हैं कि यह फिल्म आसानी से सौ करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। यदि ऐसा होता है तो यह टाइगर श्रॉफ की पहली ऐसी फिल्म होगी। फिल्म का सिंगल स्क्रीन में अच्छा प्रदर्शन रहने की उम्मीद है। मल्टीप्लेक्स में यह फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है इस पर बहुत कुछ निर्भर है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी