घर पर भी बाहुबली के कॉस्ट्यूम पहने रहते थे प्रभाष

बाहुबली से प्रभाष की लोकप्रियता देश-विदेश तक फैल गई है। सीक्वल रिलीज होने की कगार पर है। फिल्म को लेकर अपेक्षाएं आसमान को छू रही है। प्रभाष को साइन करने के लिए निर्माता-निर्देशक उतावले हो रहे हैं क्योंकि उन्होंने बाहुबली के दौरान अन्य फिल्मों से दूरी बनाए रखी। इस फिल्म के लिए प्रभाष ने खूब खून-पसीना बहाया है। बाहुबली के किरदार में प्रभाष इतने डूब गए थे कि 24 घंटे वे अपने आपको बाहुबली समझते थे। घर पर भी वे बाहुबली की कास्ट्यूम पहने रखते थे ताकि किरदार से बाहर नहीं निकले। 
क्या-क्या सीखा प्रभाष ने... अगले पेज पर
 

बाहुबली के किरदार के लिए प्रभाष ने किक बॉक्सिंग, घुड़सवारी, तलवारबाजी, पहाड़ पर चढ़ना जैसी सारी बातें सीखीं। जिम में जबरदस्त पसीना बहाया। पहले वे दुबले हुआ करते थे। राजामौली चाहते थे कि बाहुबली के किरदार के लिए मजबूत शरीर वाला कलाकार चाहिए जिसकी भुजाएं शक्तिशाली लगे। इसके लिए प्रभाष ने खूब मेहनत की। शूटिंग शुरू होने के 6 महीने पहले उन्होंने रोजाना तीन घंटे प्रशिक्षण लिया। साथ ही जिम में खूब पसीना बहाया। 
सुबह से लेकर रात तक... अगले पेज पर

शूटिंग के दौरान प्रभाष का काम दोगुना हो गया। वर्कआउट और शूटिंग साथ चलती थी। वे सुबह पांच बजे उठते। 7 बजे तक तैयार होकर शूटिंग शुरू कर देते थे। रात 10 बजे उनका काम खत्म होता था। यह सिलसिला कई दिनों तक चला। 

वेबदुनिया पर पढ़ें