बॉबी देओल को हमेशा से सनी देओल ने ही सहारा दिया है। बॉबी देओल के करियर की पहली फिल्म से ही सनी उनके साथ साए जैसे खड़े रहे हैं और जब कभी बॉबी को जरूरत पड़ी सनी ने अपने मजबूत कंधों का सहारा दिया है। बॉबी इस समय करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं। देखा जाए तो देओल परिवार का कोई भी सदस्य इस समय दौड़ में शामिल नहीं है।
पिछले 57 वर्षों से यह परिवार दर्शकों का मनोरंजन करता आया है और इनमें से ज्यादातर वर्षों में इस परिवार के सदस्य बॉलीवुड के चमकदार सितारे रहे हैं। धर्मेन्द्र ने हीरो के रूप में बेहद लंबी पारी खेली और कई सुपरहिट फिल्में अपने लंबे करियर में दी। बाद में सनी देओल को लांच किया गया और एक समय ऐसा आया जब एक थिएटर में धर्मेन्द्र की तो दूसरे में सनी की फिल्में दिखाई जाती थीं। बाद में धर्मेन्द्र की चमक फीकी पड़ी तो सनी चमकने लगे। साथ में बॉबी भी शामिल हो गए। बॉबी अपने पिता और भाई की तरह सफलता हासिल नहीं कर पाए और दौड़ में पिछड़ गए।
पोस्टर बॉयज़ रिलीज होने की कगार पर है जिसमें ये दोनों भाई नजर आएंगे। सनी ने यह फिल्म केवल इसलिए साइन की क्योंकि इसमें बॉबी को भी लिया गया है। सनी यह बात समझ गए हैं कि बतौर हीरो उनके करियर में उनके लिए ज्यादा कुछ बचा नहीं है। चरित्र भूमिकाओं के लिए वे तैयार नहीं हैं। बॉबी हीरो के रूप में थोड़ा-बहुत तैर सकते हैं, लिहाजा यह फिल्म उनका करियर चमकाने के लिए की गई है।