दृश्यम 2 के बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होने के 5 कारण

समय ताम्रकर

सोमवार, 28 नवंबर 2022 (12:44 IST)
दृश्यम 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त भीड़ खींची है और ऐसे समय फिल्म ने यह काम किया है जब बॉक्स ऑफिस पर लगातार फिल्में धराशाई हो रही हैं। दृश्यम 2 में अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन और अक्षय खन्ना ने लीड रोल निभाया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्यों पसंद की जा रही है, पेश है 5 कारण: 

 
  1. दृश्यम की ब्रैंड वैल्यू 
फिल्म दृश्यम जब रिलीज हुई थी तो बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई थी क्योंकि इस फिल्म के एक सप्ताह पहले 'बाहुबली' और एक सप्ताह बाद 'बजरंगी भाईजान' रिलीज हुई थी। इन दो बड़ी फिल्मों के बीच रिलीज होने का खामियाजा दृश्यम को भुगतना पड़ा। जब इसे टीवी पर रिलीज किया गया तो खूब टीआरपी मिली और दर्शकों ने टीवी पर इस मूवी को बार-बार देखा।इससे लोगों में उत्सुकता जागी कि दूसरे पार्ट में क्या दिखाया जाएगा। 

2) दमदार कहानी
दृश्यम के आखिर में कोई सोच भी नहीं सकता था कि अब इस कहानी को आगे बढ़ाया जा सकता है। इसलिए जब दृश्यम 2 आई तो लोगों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा। दृश्यम 2 में कहानी को जिस तरह से आगे बढ़ाया गया है वो दर्शकों के लिए अनोखा अनुभव रहा। 

3) अनसोचे उतार-चढ़ाव
फिल्म का स्क्रीनप्ले इस तरह लिखा गया है कि आगे क्या होने वाला है इसका अनुमान लगाना बहुत ही कठिन है। दर्शक कुछ और सोचते हैं और सामने कुछ और आता है।

4) हीरो की चालाकियां
विजय सलगांवकर जिस चालाकी से तब्बू से अपने परिवार फिर बचा लेता है वो देख दर्शकों को मजा आता है। फिल्म में एक मोड़ ऐसा आता है जब लगता है कि विजय फंस गया है, लेकिन जिस चालाकी से विजय इससे बाहर निकलता है वो काबिल-ए-तारीफ है। 

5) जोरदार एक्टिंग
अजय देवगन का अभिनय शानदार है। सात साल का गैप कहानी में नजर आए इसलिए उन्होंने वजन बढ़ाया और दाढ़ी रखी। चुप्पी वाले दृश्यों में उनकी आंखें बोलती हैं। अक्षय खन्ना के किरदार को दूसरे भाग में जोड़ा गया और वे भी अपनी एक्टिंग से असर छोड़ते हैं। जिस तरह से वे मामले की तहकीकात करते हैं उससे दर्शकों में सिरहन पैदा होती है। तब्बू, रजत कपूर और अन्य कलाकार अपने रोल में डूबे नजर आते हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी