80 करोड़ का कलेक्शन करते ही बॉक्स ऑफिस पर सेफ हो जाएगी रितिक रोशन की 'सुपर 30'

आखिरकार रितिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की रिलीज कुछ न कुछ कारणों से लगातार टलती रही थी। 
 
बिहार के रहने वाले आनंद कुमार के जीवन पर यह फिल्म आधारित है जो अभावग्रस्त बच्चों को आईआईटी की प्रवेश परीक्षा के लिए कोचिंग देते हैं। 
 
बताया जा रहा है कि 'सुपर 30' लगभग 115 करोड़ रुपये में तैयार हुई है। 45 करोड़ रुपये प्रोडक्शन की लागत है। 45 करोड़ रुपये रितिक रोशन की फीस है और 25 करोड़ रुपये प्रचार पर खर्च किए गए हैं। 
 
सूत्रों के अनुसार फिल्म के विभिन्न अधिकार 75 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं, जिनमें सैटेलाइट, डिजीटल, म्युजिक और ओवरसीज़ राइट्स शामिल हैं। 
 
बचे 40 करोड़ की वसूली के लिए फिल्म को 80 से 85 करोड़ रुपये का कलेक्शन सिनेमाघरों से करना होगा जो रितिक रोशन जैसे सितारे की फिल्म में उपस्थिति को देखते हुए मुश्किल नहीं है और कहा जा सकता है कि यह फिल्म फायदे का सौदा साबित होगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी