बॉलीवुड कैलेंडर : अप्रैल में 19 फिल्में होंगी रिलीज

सिनेमाघर इस समय वीरान है क्योंकि मार्च का महीना बॉलीवुड के लिए अच्छा नहीं रहता। अप्रैल से छुट्टियों का दौर आरंभ होता है और कुछ बड़ी फिल्में देखने को मिलती हैं। हालांकि आईपीएल शुरू होने के कारण बड़े निर्माता फिल्म रिलीज करने से घबराते हैं जबकि हकीकत यह है कि लगातार क्रिकेट से राहत पाने के लिए दर्शक सिनेमाघर जाना चाहते हैं। इस बार अप्रैल में इक्का-दुक्का बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं और कुछ सप्ताह एकदम खाली है।
 
आमतौर पर बॉलीवुड के सुपरस्टार्स अपनी फिल्मों को त्योहार पर प्रदर्शित करने में रूचि दिखाते हैं क्योंकि छुट्टियों का लाभ फिल्म को मिलता है, लेकिन शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' बिना किसी बड़े त्योहार के प्रदर्शित हो रही है। फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा 15 अप्रैल को फिल्म रिलीज कर रहे हैं। उनका यह फैसला साहसिक है और आईपीएल से वे टक्कर ले रहे हैं। 
 
किंग खान के लिए यह फिल्म बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि उनकी पिछली कुछ फिल्मों ने अपेक्षा से कम व्यवसाय किया है। वे आमिर और सलमान से लगातार पिछड़ते जा रहे हैं। दोष उनके फिल्म चयन को दिया जा सकता है, लेकिन अब उन्होंने नीति बदली है और 'फैन' से इसकी शुरुआत हो रही है। 15 अप्रैल को 'फैन' रिलीज होने वाली एकमात्र फिल्म है। 
एक अप्रैल वाले सप्ताह में तीन फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिनमें 'की एंड का' अहम है। आर बाल्की अपने अनूठे विषय और प्रस्तुतिकरण के लिए जाने जाते हैं। पा, चीनी कम जैसी बेहतरीन फिल्में उन्होंने बनाई हैं लिहाजा 'की एंड का' से उम्मीद होना स्वाभाविक है। फिल्म में अर्जुन कपूर और करीना कपूर जैसे सितारे हैं और यह फिल्म अच्छा व्यवसाय कर सकती है। इस फिल्म के साथ 'लव चक्र' और 'कुंग फू पंडा 3' भी रिलीज हो रही है। 
 
आठ अप्रैल को आधा दर्जन फिल्में रिलीज हो रही हैं जिनमें 'जंगल बुक' प्रमुख है। बच्चों का बेहतरीन रिस्पांस इस फिल्म को मिल सकता है। इसके साथ लव गेम्स, इश्क जुनून, हम हैं वंडर बॉयज़, क्लब डांसर और सरदार गब्बर सिंह (डब) जैसी फिल्में देखने को मिलेंगी। लव गेम्स अपने बोल्ड कंटेंट के कारण चर्चाओं में है। 
 
22 अप्रैल वाला सप्ताह छोटी‍ फिल्मों के नाम है। 1920 लंदन, संता बंता प्रा.लि., नील बटे सन्नाटा, वन नाइट स्टैंड और ये लाल रंग रिलीज होने की घोषणा हुई है। इनमें नील बटे सन्नाटा उन लोगों को पसंद आ सकती हैं जिन्हें फिल्मों में मजबूत कंटेंट देखना पसंद है। फिल्म इंडस्ट्री में जिन लोगों को यह फिल्म देखने का अवसर मिला है उनके मुंह से फिल्म के लिए तारीफ ही निकल रही हैं। सनी लियोन के फैंस को 'वन नाइट स्टैंड' देखने को मिलेगी, हालांकि सनी की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हैं। 
 
29 अप्रैल को टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की 'बागी' रिलीज होगी जिसका ट्रेलर खासा पसंद किया गया है। यह फिल्म अच्छी ओपनिंग कर सकती है। इसके साथ शार्टकट सफारी, वेटिंग और क्रिमिनल (डब) रिलीज होंगी। इसके अलावा कुछ फिल्में और प्रदर्शित हो सकती हैं या आगे बढ़ सकती हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें