बॉक्स ऑफिस पर फन्ने खान, कारवां और मुल्क में कौन रहेगी आगे?

3 अगस्त को तीन ऐसी फिल्मों का एक साथ प्रदर्शन होने जा रहा है जिनके बारे में दर्शकों को उत्सुकता है। इन फिल्मों का विषय ही स्टार है। हालांकि इन फिल्मों में ऐश्वर्या राय बच्चन, राजकुमार राव, इरफान खान, अनिल कपूर, तापसी पन्नू और ऋषि कपूर जैसे लोकप्रिय कलाकार हैं, लेकिन इनका स्टारडम इतना नहीं है कि फिल्म को बेहतरीन ओपनिंग दिला सके। यह तीनों फिल्में माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर है। आइए जानते हैं कौन-सी फिल्म बेहतर शुरुआत कर सकती है। 


 
फन्ने खान 
कलाकारों के मामले में फन्ने खान सबसे मजबूत है। फिल्म में अनिल कपूर जैसा मंझा कलाकार, ऐश्वर्या जैसी खूबसूरत एक्ट्रेस और राजकुमार राव जैसा आज के दौर का बेहतरीन कलाकार है। तीनों का कॉम्बिनेशन फिल्म के प्रति उत्सुकता जगाता है। फिल्म का ट्रेलर पसंद किया गया है और यह फील गुड सिनेमा का आभास कराता है।

ALSO READ: फन्ने खान की कहानी

यह बात तय है कि तीनों फिल्मों में यह सबसे बेहतरीन शुरुआत करेगी और पहले दिन का कलेक्शन 3 से सवा तीन करोड़ के आसपास रह सकता है। यदि फिल्म की रिपोर्ट अच्छी आती है तो ये स्टार्स बड़े अट्रेक्शन बन जाएंगे।

कारवां 
कारवां के साथ सबसे बड़ी समस्या है कि इसका ढंग से प्रचार नहीं किया गया है। यह एक रोड ट्रिप मूवी है जिसमें किरदार अपने आपको खोजते हैं। इरफान खान जैसे दमदार अभिनेता का इस फिल्म से जुड़ा होना एक अच्छी फिल्म की संभावना को बढ़ाता है। दुलकर सलमान भी इस फिल्म में मौजूद हैं। इस फिल्म की टारगेट ऑडियंस मेट्रो शहर में रहने वाले लोग हैं। ओपनिंग के मामले में यह फिल्म फन्ने खान से पीछे ही रहेगी। फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन 2 से ढाई करोड़ के बीच रहने की संभावना है। 

मुल्क 
मुल्क का विषय ऐसा है कि लोग इस तरह की फिल्मों की रिपोर्ट आने का इंतजार करते हैं और उसके बाद देखना या न देखना तय करते हैं। फिल्म में ऋषि कपूर और तापसी पन्नू जैसे सशक्त कलाकार हैं, लेकिन दर्शकों की पसंद की बात की जाए तो फन्ने खान और कारवां के बाद इसका तीसरा नंबर आता है। यदि फिल्म की रिपोर्ट अच्छी आती है तो यह पिक अप कर सकती है। फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन एक करोड़ के आसपास रह सकता है। 
 
सभी फिल्में अलग-अलग जॉनर की हैं और तीनों फिल्मों के मामले में माउथ पब्लिसिटी अहम भूमिका निभाएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी