गुल्लू, मिमी, टीटू जैसे फनी निकनेम है इन स्टार्स के
निकनेम वो होता है जो दोस्त-यार या परिवार वाले बड़े ही प्यार से कह कर पुकारते हैं। सनी और बॉबी ने तो निकनेम से ही बॉलीवुड में एंट्री ली। कुछ कलाकारों के निकनेम बेहद प्रसिद्ध हैं, मिसाल के तौर पर बेबो और लोलो जो क्रमश: करीना और करिश्मा के निकनेम हैं। कुछ स्टार ऐसे हैं जिनके निकनेम के बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं है और ये बेहद फनी हैं। आइए जानते हैं ऐसे स्टार कलाकारों के निकनेम।
ऐश्वर्या राय - गुल्लू
बताइए, खूबसूरत ऐश्वर्या राय पर गुल्लू नाम कहां फिट होता है? पर घर पर उन्हें इसी नाम से बुलाया जाता है। बचपन में शायद वे रसगु्ल्ले की तरह होंगी और उसी से गुल्लू नाम की उत्पत्ति हुई होगी।
मिमी किसका है नाम...
प्रियंका चोपड़ा - मिमी
भले ही अभिषेक बच्चन ने प्रियंका को पिगी चॉप्स का नाम दिया हो और उनका निकनेम मिमी है। पीसी भी उन्हें कहा जाता है।
इस हॉट एक्ट्रेस को कहा जाता है बोनी...
बिपाशा बसु - बोनी
बिपाशा बसु के तो ढेर सारे निकनेम हैं। बी, बिप्स आदि। पर उन्का निकनेम है बोनी, जो नजदीकी लोगों को ही मालूम है।
इस एक्शन हीरो को कहते हैं राजू...
अजय देवगन - राजू
राजू सबसे ज्यादा प्रचलित निकनेम है। ढेर सारे राजू आसपास मिल जाते हैं। नजदीकी लोग अजय देवगन को राजू कह कर ही आवाज लगाते हैं। जहां तक काजोल का सवाल है तो वे अपने पति को जे कहना पसंद करती हैं।
रेमंड किसका है निकनेम...
रणबीर कपूर - रेमंड
रणबीर कपूर को उनकी मां नीतू सिंह रेमंड कहती हैं क्योंकि वे मानती है कि उनका बेटा 'कम्प्लीट मैन' है।
टीटू किस हीरोइन या हीरो को कहा जाता है...
सुष्मिता सेन - टीटू
सुष्मिता सेन को परिचित लोग टीटू कहते हैं।
आलू कचालू... हां इन्हें यही पुकारा जाता है...
आलिया भट्ट - आलू कचालू/ बटाटा वड़ा
आलिया भट्ट हैं इतनी प्यारी की उनकी मम्मी कभी-कभी आलू कचालू कह देती हैं। कभी कोई बटाटा वड़ा कह कर भी पुकार देता है।
ये हैं चिरकुट...
श्रद्धा कपूर - चिरकुट
श्रद्धा को यह नाम दिया है वरुण धवन ने। दोनों के पिता ने कई फिल्मों में साथ काम किया है इसलिए बचपन में श्रद्धा और वरुण ने भी लंबा वक्त साथ गुजारा। तभी से श्रद्धा को वरुण चिरकुट कह कर पुकारते हैं।
रितिक का निकनेम...
रितिक रोशन - डुग्गु
राकेश रोशन का निकनेम गुड्डू है। जब उनके यहां बेटा हुआ तो उन्होंने गुड्डु को उलट-पुलट कर डुग्गु बना दिया। तब से फिल्म इंडस्ट्री के लोग रितिक को डुग्गु के नाम से ही जानते हैं।
ये हैं चीची...
गोविंदा - चीची
हदरम चहकने वाले गोविंदा को यार-दोस्त चीची ही कहते हैं।