बड़ी फिल्मों के नाम मई का महीना

मई में छुट्टियां रहती हैं और इसका लाभ उठाने के लिए फिल्म वाले तैयार हैं। पिछले चार महीनों से बॉलीवुड में असफलता का लंबा दौर चल रहा है। छुटपुट सफलताएं ही मिली हैं, लेकिन सौ करोड़ क्लब में एक भी फिल्म शामिल नहीं हुई है। सिनेमाघरों की हालत खराब है क्योंकि फिल्में ही चलाने के लिए नहीं हैं। पुरानी और डब फिल्म का सहारा छोटे शहर वाले ले रहे हैं। दर्शकों के अभाव में शो कैंसल होने की खबरें लगातार सुनने को मिल रही हैं। सुपरस्टार्स ही भीड़ खींचते हैं और चार महीनों में सिर्फ 'बेबी' ही रिलीज हुई है जिसमें बड़ा सितारा था। अब मई में बड़े सितारों की फिल्म नजर आएंगी।
एक मई को अक्षय कुमार की 'गब्बर इज बैक' रिलीज हो रही है जिसका निर्माण संजय लीला भंसाली ने किया है। बतौर निर्देशक भंसाली लीक से हटकर फिल्में बनाते हैं, लेकिन बतौर निर्माता उन्होंने 'राउडी राठौर' जैसी मसाला फिल्म बनाई और यह उनके बैनर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है। अपने शौक को पूरा करने के लिए भंसाली मसाला फिल्मों का सहारा ले रहे हैं। 'गब्बर' दक्षिण भारतीय फिल्म का हिंदी रिमेक है। उम्मीद है कि 'गब्बर' के जरिये सिनेमाघरों को राहत मिलेगी और दर्शक सिनेमाघरों में नजर आएंगे। इसी दिन 'सबकी बजेगी बैंड' भी रिलीज होने वाली है जिसे पहली रियलिटी फिल्म बताया जा रहा है। 
 
आठ मई को अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफान खान अभिनीत 'पीकू' का प्रदर्शन होगा और यह एक अच्छी फिल्म साबित हो सकती है। फिल्म को बड़े शहरों में सफलता मिल सकती है। इसी दिन सनी लियोन की 'कुछ कुछ लोचा है' रिलीज होगी। 'एक पहेली लीला' की कामयाबी के बाद इस फिल्म से भी ट्रेड की उम्मीद बढ़ गई हैं। 'मकड़जाला - ए पॉलिटिकल ट्रेप' तथा 'बिग गेम' (डब) जैसी फिल्में भी रिलीज होंगी। 
 
15 मई का दिन रणबीर कपूर ने नाम है। 'रॉय' जैसी महत्वहीन फिल्म को छोड़ दिया जाए तो लगभग दो साल बाद वे बड़े परदे पर दर्शन देंगे। फिल्म है 'बॉम्बे वेलवेट' जिसका प्रदर्शन लगातार टलता गया और अब जाकर यह सिनेमाघरों का मुंह देखेगी। फिल्म का पहला ट्रेलर आलोचना का शिकार बना। बड़बोले अनुराग कश्यप ने पहली बार इतनी महंगी फिल्म बड़े सितारों के साथ बनाई है। फिल्म में अनुष्का शर्मा और करण जौहर भी हैं। ट्रेड में इस फिल्म की सफलता को लेकर संशय है। 'इश्केदारियां' भी इसी दिन रिलीज होगी। 
 
22 मई को तनु वेड्स मनु का सीक्वल 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' देखने को मिलेगा। कंगना रनौट अब लोकप्रिय हो गई हैं और इस फिल्म से अच्छे बिजनेस की उम्मीद लगाई जा सकती है। जैकी भगनानी ने भी हिम्मत नहीं हारी है। लगातार फ्लॉप फिल्मों के बावजूद वे डटे हुए हैं। 'वेलकम टू कराची' में वे नजर आएंगे और उनका साथ देंगे अरशद वारसी। इसके अलावा 'सुर्खाब' और 'मदमस्त बरखा' की रिलीज डेट भी 22 मई घोषित हुई है। 
 
29 मई को अभी तक 'पी से पीएम तक' रिलीज करने की घोषणा हुई है। माह के ढलते-ढलते शायद कुछ और नाम जुड़ जाएं।

वेबदुनिया पर पढ़ें