करण जौहर ने अगस्त 2018 में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, अनिल कपूर, जाह्नवी कपूर, विक्की कौशल, भूमि पेडणेकर को लेकर फिल्म 'तख्त' अनाउंस की थी। इस जोरदार स्टारकास्ट को खुद करण निर्देशित करने वाले थे। इस पीरियड ड्रामा की काफी तैयारियां हो गई थीं। शूटिंग शुरू होने वाली थी, लेकिन कोविड-19 के प्रकोप के कारण सारे काम अटक गए। परिस्थितियों में काफी बदलाव आ गया। ताजा खबर यह सुनने को मिली है कि करण ने अपने इस मेगा प्रोजेक्ट को बंद करने का फैसला लिया है।
1) महंगी फिल्म : यह एक पीरियड ड्रामा है जिसमें सेट और कास्ट्यूम्स पर बहुत खर्चा होता है। साथ ही फिल्म में कई नामी कलाकार थे जिनकी फीस बहुत ज्यादा है। करण की इस फिल्म का बजट लगभग 300 करोड़ रुपये था। आज जिस तरह से फिल्म बिजनेस प्रभावित हुआ है, उसे देखते हुए इतनी महंगी फिल्म बनाना जोखिम भरा हो सकता है। करण इस समय ब्रह्मास्त्र नामक फिल्म बना रहे हैं जिसका बजट लगभग 350 करोड़ रुपये है। यह फिल्म कब रिलीज होगी तय नहीं है। इसलिए करण एक और महंगी फिल्म बनाने से बच रहे हैं।
3) कोई स्टूडियो तैयार नहीं : कहा जा रहा है कि इस फिल्म से जुड़ने के लिए कोई भी स्टूडियो तैयार नहीं हुआ। करण ने कुछ स्टूडियो से बात भी की, लेकिन नहीं बनी। फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ की करण के बैनर धर्मा प्रोडक्शन से पार्टनरशिप थी, लेकिन वो भी इसके लिए तैयार नहीं हुआ।
बहरहाल, तख्त के बंद होने से कई सिने प्रेमी निराश हुए हैं। उन्हें लग रहा है कि एक मल्टीस्टारर फिल्म देखने का अवसर उनके हाथ से निकल गया है। संभव है कि करण आगामी वर्षों में अपने इस प्रोजेक्ट को फिर हाथ में लें।