बॉक्स ऑफिस पर क्या होगा कट्टी बट्टी का?

18 सितम्बर को जो फिल्में रिलीज हो रही हैं उनमें सबसे ज्यादा आकर्षण 'कट्टी बट्टी' को लेकर है। कंगना इस आकर्षण की मुख्य वजह है क्योंकि पिछली कुछ फिल्मों से उनकी फैन फालोइंग काफी बढ़ी है। कंगना का फिल्म में मौजूद रहना एक तरह से अच्छी फिल्म की ग्यारंटी हो गया है। 
 
फिल्म के हीरो इमरान खान को तो लोग भूल गए हैं। इमरान का सब कुछ इस फिल्म पर लगा हुआ है। यदि फिल्म नहीं चलती तो इमरान को कुछ और सोचना होगा। भांजे को बचाने के लिए आमिर खान इस फिल्म में विशेष रूचि ले रहे हैं और उन्होंने फिल्म के कुछ हिस्सों को संपादित भी किया है। 
 
कट्टी बट्टी की कहानी पढ़ने के लिए क्लिक करें 
 
हीरो इमरान के अलावा निर्देशक निखिल आडवाणी में भी दम नहीं है। चांदनी चौक टू चाइना, पटियाला हाउस जैसे हादसे उन्होंने रचे हैं। पिछले सप्ताह ही निखिल द्वारा निर्देशित 'हीरो' रिलीज हुई है, जो बेहद निराशाजनक फिल्म है और बॉक्स ऑफिस पर भी लड़खड़ा गई है। निखिल और इमरान ऐसे नाम हैं जो डराते हैं कि फिल्म अच्छी होगी भी या नहीं। 
जहां तक बॉक्स ऑफिस का सवाल है तो प्रस्तुतिकरण और थीम के लिहाज से फिल्म महानगरीय लोगों को ध्यान में रख कर तैयार की गई है, इसलिए बड़े शहरों और मल्टीप्लेक्स से ही फिल्म को सबसे ज्यादा उम्मीद है। इस वर्ग को प्रोमो पसंद आए हैं लिहाजा फिल्म यहां अच्छी ओपनिंग ले सकती है, लेकिन छोटे शहर और सिंगल स्क्रीन में फिल्म की ओपनिंग खास नहीं होगी। यदि फिल्म अच्छी हुई तो ही दर्शक इसे देखेंगे वरना दूरी बना कर रखेंगे।
 
इमरान खान की स्टार वैल्यू में कोई दम नहीं है कि वे अपने दम पर भीड़ खींच सके। निखिल आडवाणी बड़े मौकों के बावजूद अब तक प्रभावित नहीं कर पाए हैं और न ही सफल फिल्म दे पाए हैं। सारा दारोमदार कंगना रनौट के कंधों पर है।  

वेबदुनिया पर पढ़ें