BOX OFFICE : क्या होगा 'क्या कूल हैं हम 3' का?

एकता कपूर द्वारा निर्मित 'क्या कूल हैं हम' बॉक्स ऑफिस पर कामयाब सीरिज़ है। इसके दो भाग सफल हो चुके हैं और अब तीसरा भाग रिलीज होने जा रहा है। फिल्म ने नामी स्टार्स के अभाव में भी अच्छा बिजनेस किया है क्योंकि एडल्ट कॉमेडी फिल्म का यूएसपी है। स्किन शो, द्विअर्थी संवाद और फूहड़ता इस फिल्म में दिखाई जाती है जिसे दर्शकों ने पसंद किया है।
 
फिल्म के तीसरे भाग के भी सफल होने की उम्मीद है क्योंकि फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है। ज्यादातर युवाओं को इस तरह की अश्लीलता पसंद आती है और उन्हें टारगेट रख कर फिल्म बनाई गई है। फिल्म के निर्माता को अपने इस प्रोडक्ट पर इतना विश्वास है कि वे अक्षय कुमार जैसे स्टार की फिल्म 'एअरलिफ्ट' के सामने अपनी फिल्म प्रदर्शित कर रहे हैं। बॉलीवुड में कई लोगों का मानना है कि 'क्या कूल हैं हम 3' 'एअरलिफ्ट' पर भारी पड़ सकती है या पहले वीकेंड में आगे निकल सकती है। 
 
फिल्म लगभग 40 करोड़ में बनी है और इसे ऊंचे दामों में बेचा गया है। फिल्म की ज्यादातर रिकवरी सिनेमाघरों से ही होना है क्योंकि इस तरह की एडल्ट कॉमेडी के सैटेलाइट राइट्स को ज्यादा दाम नहीं मिलते हैं। लगभग 70 करोड़ रुपये के कलेक्शन में वितरकों की पूंजी सुरक्षित हो जाएगी। 

फिल्म को 2300 स्क्रीन्स में रिलीज किया जा रहा है। सिंगल स्क्रीन में फिल्म के बेहतर रहने की उम्मीद है। पहले दिन का कलेक्शन आठ से दस करोड़ रुपये तक रह सकता है। फिल्म को गणतंत्र दिवस की छुट्टी का लाभ भी मिलेगा। 
 
फिल्म का प्रचार बेहतरीन तरीके से किया गया है और दर्शक तैयार हैं कि उन्हें किस तरह की फिल्म देखने को मिलेगी। हालांकि सेंसर ने सख्ती बरती है और हो सकता है कि उम्मीद से कम मसाला मिले। अक्षय कुमार की फिल्म के सामने रिलीज होने का नुकसान भी फिल्म को उठाना पड़ सकता है। बावजूद इसके उम्मीद है कि 'क्या कूल हैं हम 3' का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी। ये बात तय है कि फिल्म को बेहतरीन ओपनिंग मिलेगी।  

वेबदुनिया पर पढ़ें