अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' इसलिए याद की जाएगी कि यह पहली ऐसी फिल्म है जिसमें इतना बड़ा स्टार है और यह सिनेमाघर की बजाय सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई। महीनों से तैयार यह फिल्म कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते अटकी पड़ी रही और अंतत: इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म वालों को दिखाने के लिए दे दिया गया। उन्होंने दिवाली का समय चुना और 9 नवंबर को यह फिल्म प्रदर्शित कर दी गई। पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ संख्या में इसे देखा गया, लेकिन दर्शकों को यह फिल्म खास पसंद नहीं आई। आखिर इसकी क्या वजह रही? पेश है 5 कारण:
1) उम्मीद से कम
लक्ष्मी फिल्म दक्षिण भारतीय फिल्म 'कंचना' का हिंदी रीमेक है। 'कंचना' के डब्ड वर्जन को दर्शकों ने कई बार देखा है। उन्होंने उम्मीद लगा रखी थी कि 'लक्ष्मी' उस फिल्म से भी बढ़ कर होगी, लेकिन यह उससे कमतर ही साबित हुई।
2) मनोरंजन गायब
लक्ष्मी को हॉरर प्लस कॉमेडी फिल्म के रूप में प्रचारित किया गया, लेकिन फिल्म के कॉमेडी सीन ऐसे हैं जिन्हें देख हंसी नहीं आती। हॉरर दृश्यों को देख डर नहीं लगता। मनोरंजन के लिहाज से फिल्म खाली निकली। खासतौर पर पहला घंटा तो बिलुकल भी मनोरंजक नहीं है।