क्या कूल हैं हम 3 ने मस्तीजादे को पछाड़ा

जनवरी के आखिरी दो सप्ताह में दो एडल्ट कॉमेडी रिलीज होने जा रही हैं। कई बार रिलीज डेट घोषित करने के बाद 'मस्तीज़ादे' को 29 जनवरी को रिलीज करने की घोषणा की गई। इसके ठीक एक सप्ताह पहले 22 जनवरी को एकता कपूर ने 'क्या कूल हैं हम' के तीसरे भाग को प्रदर्शित करने की घोषणा कर सबको चौंका दिया। 
 
लगातार दो सप्ताह तक दो एडल्ट कॉमेडी फिल्मों का रिलीज होना ठीक नहीं है। नुकसान ज्यादा 'मस्तीज़ादे' को ही होगा भले ही इसमें सनी लियोन जैसी स्टार हैं। पहले रिलीज होने वाली फिल्म को फायदा पहुंचना निश्चित है। यही वजह है कि 'मस्तीज़ादे' को वितरकों से वो दाम नहीं मिले जो 'क्या कूल हैं हम 3' को मिले हैं। 
 
सूत्रों के मुताबिक एकता की फिल्म 37 करोड़ रुपये में बिकी है। वितरकों का रूझान इस फिल्म की ओर ज्यादा है क्योंकि यह पहले रिलीज हो रही है। साथ ही इसके पहले दोनों भाग भी सफल रहे थे। भारत में लगभग 70 से 75 करोड़ का व्यवसाय करने पर यह फिल्म सफल हो जाएगी। 
दूसरी ओर सनी लियोन की मस्तीजादे को क्या कूल हैं हम की तुलना में आधे से भी कम दाम मिले हैं। लगभग 17 करोड़ रुपये में फिल्म को बेचा गया है जिन्होंने इस फिल्म को और आगे बेच दिया है। 45 करोड़ रुपये का व्यवसाय करने पर यह फिल्म अपनी लागत वसूल लेगी। देखना ये है कि दर्शक किस फिल्म को ज्यादा तवज्जो देते हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें