छोटे परदे से छलांग लगा कर बड़े परदे पर आए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पिछली फिल्म 'एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराया था। सौ करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन फिल्म का हुआ था, लेकिन इसकी कामयाबी का सेहरा क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के सिर पर बांधा गया क्योंकि उनकी लोकप्रियता के कारण ही दर्शक सिनेमाघरों में खींचे चले आए।
थोड़ा पीछे जाए तो सुशांत की 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्षी' को दर्शक नहीं मिले थे जबकि इससे यश राज फिल्म्स और दिबाकर बैनर्जी जैसे नाम जुड़े हुए थे। इसलिए फिल्म धोनी की कामयाबी के बाद यह मान लेना कि सुशांत की आने वाली फिल्म 'राब्ता' जोरदार ओपनिंग लेगी, ठीक नहीं होगा।