ऊंघते हुए बॉलीवुड में अचानक सरगर्मी नजर आ रही है तो उसकी वजह है फिल्म राधे: योअर मोस्ट वांटेड भाई। अचानक कल कहा गया कि फिल्म 13 मई को रिलीज होने जा रही है। जो सिनेमाघर खुले हैं उनमें रिलीज होगी और जहां सिनेमा बंद है वहां के दर्शकों के लिए डिजीटल मीडियम पर फिल्म देखने का विकल्प रहेगा। आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। लंबे समय बाद बॉलीवुड में हलचल मची है। राधे का ट्रेलर सलमान के फैंस हाथों-हाथ ले रहे हैं। ये सोच कर खुश हैं कि ईद पर फिल्म देखने को मिलेगी। फिल्म के ट्रेलर में ये 5 खास बातें नजर आईं।
मसालों से भरपूर
सलमान खान की फिल्म में जो मसाला फैंस चाहते हैं उसकी झलक ट्रेलर में मिलती है। मारामारी, स्लोमोशन वाले सीन, सीटीमार गाने, हीरो वाली स्टाइल, ये दर्शाते हैं कि सलमान की फिल्म से जो आशा की जाती है इसको 'राधे' पूरा कर सकती है।