ज़ीरो की असफलता के बाद शाहरुख खान ने ऐसा झटका खाया कि अब तक कोई फिल्म साइन नहीं की। पिछले डेढ़ साल से सिर्फ यही चर्चा चल रही है कि शाहरुख खान फलां निर्माता या निर्देशक की फिल्म कर रहे हैं, लेकिन सारी बातें महज अफवाह साबित हुईं। कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट अब तक नहीं हुआ है।
शाहरुख चाहते हैं कि वे ऐसी फिल्म करें जिसकी सफलता की सौ प्रतिशत गारंटी हो और ऐसे में उनकी पसंद सिर्फ और सिर्फ राजकुमार हिरानी हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि हिरानी इस समय स्क्रिप्ट लिखने में व्यस्त हैं। वे लगातार स्क्रिप्ट लिख रहे हैं और शाहरुख खान को भी बता रहे हैं। किंग खान भी उपयोगी सुझाव दे रहे हैं।
सलमान और शाहरुख साथ-साथ
सलमान और शाहरुख अब तक साथ-साथ 'कुछ कुछ होता है', 'करण अर्जुन' और 'हम तुम्हारे हैं सनम' कर चुके हैं। इसके साथ ही छोटे-छोटे रोल्स में वे 'ओम शांति ओम', 'ट्यूबलाइट' और 'ज़ीरो' साथ कर चुके हैं।