परफ्यूम के जरिये अभिनय को बेहतर बनाती हैं रिचा चड्ढा

रिचा चड्ढा की पहचान बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में होती हैं जो अभिनय करना जानती हैं। कई फिल्मों में उत्कृष्ट अभिनय के जरिये वे यह बात साबित भी कर चुकी हैं। चाहे वो 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की बिहारी गृहिणी हो या 'फुकरे' की भोली पंजाबन या फिर 'मसान' की खामोश देवी, हर भूमिका में वे अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करती हैं। 
 
एक इंटरव्यू में रिचा ने बहुत बढ़िया बात बताई। उन्होंने कहा कि वे अपने हर किरदार के लिए अलग-अलग परफ्यूम का उपयोग करती हैं। शायद इससे उन्हें अपने किरदार में घुसने में मदद मिलती हो। वे हर भूमिका को अपनी तरफ से पर्सनल टच देने की कोशिश करती हैं। 
 
इस समय वे 'सरबजीत' नामक फिल्म कर रही हैं। इसमें वे गांव में रहने वाली ‍सिख लड़की बनी है जिसे रणदीप हुडा से इश्क है। गांव में रहने वाली एक युवा सरदारनी की जो आदतें रहती हैं उसी में रिचा अपने को ढालने की कोशिश में लगी हुई हैं। बार-बार आईना देखना। सजे-धजे रहना। 
 
रिचा ने फैसला किया है कि वे फिल्म पूरी होने तक अपने बाल भी नहीं कटाएंगी। वे नहीं चाहतीं कि उनके किरदार के बाल ऐसे लगे जैसे मानो सलून से सेट कराकर आ रही हों। बेतरतीब तरीके से बढ़े बालों में ही रिचा नजर आएंगी। 
रिचा से जुड़े नजदीकी लोग बताते हैं कि वे अक्सर अपने किरदार में घुसने के लिए ऐसा करती हैं। सिखनी के रोल को वे देहाती लुक देना चाहती हैं। बोली के साथ-साथ अपने रूप पर भी वे काम कर रही हैं। वे सिखनी की तरह न बाल कटाएंगी और न ही अपने नाखूनों का मेनीक्योर कराएंगी।
 
'सरजबीज' का आखिरी शेड्यूल चल रहा है और दो महीने में शूटिंग पूरी हो जाएगी।  

वेबदुनिया पर पढ़ें