तलाकशुदा है सलमान की लुलिया!

सलमान खान और उनकी तथाकथित गर्लफ्रेंड लुलिया वंतूर के बारे में इन दिनों खूब चर्चाएं हो रही हैं। बताया जा रहा है कि सलमान की मां सलमा ने अपने बेटे को इमोशनल तरीके से बता दिया है कि मेरी तबियत अब ठीक नहीं रहती इसलिए तू जल्दी से शादी कर ले। फिल्मों में इस तरह के ड्रामे खूब देखने को मिलते हैं। सलमान के लिए अपने माता-पिता की बात बहुत महत्वपूर्ण होती है इसलिए वे लुलिया से शादी करने वाले हैं। खबर है कि इस वर्ष अपने जन्मदिन 27 दिसम्बर पर लुलिया के साथ सलमान सात फेरे ले लेंगे। लुलिया के बारे में ताजा खबर यह है कि वे एक बार शादी कर चुकी हैं। 
कौन था लुलिया का पति... अगले पेज पर
 

खोजबीन कर पता लगाया गया है कि मारियस मोगा नामक बंदे से लुलिया ने विवाह रचाया था। मारियस साहब म्युजिक प्रोड्यूसर हैं और ग्रैमी के लिए नॉमिनेटेड भी हो चुके हैं। शादी ज्यादा चली नहीं और दोनों ने तलाक ले लिया। लुलिया के पूर्व पति को सलमान अच्छी तरह जानते हैं। 'बॉडीगार्ड' का एक गाना 'तेरी मेरी' एक रोमानिया के गाने से प्रेरित है। मारियस की मदद से ही सलमान ने इस गाने के अधिकार प्राप्त किए थे। 
कैसे हुई थी सलमान-लुलिया की मुलाकात... अगले पेज पर

अपने पति से अलग होने के बाद लुलिया उदास थी। खूबसूरत लड़कियों की उदासी अपने देसी हीरो से देखी नहीं जाती। लुलिया को रोने के लिए सलमान ने अपना मजबूत कंधा दे दिया। यह बात 2011 की है जब डबलिन में सलमान की ब्लॉकबस्टर मूवी 'एक था टाइगर' की शूटिंग चल रही थी। इसके बाद लुलिया से लगातार मेल-मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया। वे भारत आने लगीं। सलमान के साथ ठहरने लगीं। परिवार के अन्य सदस्यों से परिचय बढ़ने लगा। इसलिए जब सलमान को शादी करने का अल्टीमेट मिला तो लुलिया को ही सलमान ने चुना। 
क्या खान परिवार को है लुलिया पसंद... अगले पेज पर

पिछले दिनों सलमान की मां के साथ लुलिया एअरपोर्ट पर देखी गई। इसके बाद तो बाढ़ आ गई। पुष्टि हो गई इस बात की कि लुलिया ही खान परिवार की बहू बनेंगी। प्रीति जिंटा के वेडिंग रिसेप्शन पर लुलिया को सलमान अपने साथ ले गए। बहन अलवीरा भी मौजूद थीं। शाहरुख खान सहित कई अन्य दोस्तों से सलमान ने लुलिया का परिचय कराया। संभव है कि 'सुल्तान' के प्रदर्शित होते ही सलमान निकाह कर लें। 

वेबदुनिया पर पढ़ें