सलमान खान को गॉडफादर बनने का शौक है और उन्होंने कुछ युवा कलाकारों को अपने संरक्षण में लेकर आगे बढ़ाया है। वैसे भी वे मदद के मामले में हमेशा तत्पर रहते हैं। कहते हैं कि 'जय हो' उन्होंने बनाई इसलिए थी ताकि उनके कुछ ऐसे दोस्त जो बेकार घर पर बैठे-बैठे कुर्सियां तोड़ रहे थे उन्हें कुछ काम मिल जाए। चलिए, मजाक छोड़ते हैं और थोड़ा गंभीर होकर बात करते हैं उन कलाकारों की जिनके करियर संवारने की सलमान ने कोशिश की।
स्नेहा उल्लाल
ऐश्वर्या राय से ब्रेक अप के बाद सलमान खान की नजर स्नेहा उल्लाल पर पड़ी जो ऐश्वर्या जैसी थोड़ा-बहुत दिखती थी। सलमान ने स्नेहा को 'लकी: नो टाइम फॉर लव' (2005) में अपनी हीरोइन बना लिया। रातों-रात स्नेहा चर्चित हो गई। फिल्म बॉक्स ऑफिस असफल रही और स्नेहा इस झटके से अब तक उभर नहीं पाई, लेकिन स्नेहा को जो ब्रेक सलमान ने दिया उसे वे हमेशा याद रखेंगी।
सूरज पंचोली
आदित्य पंचोली से सलमान के अच्छे संबंध हैं और उनके बेटे सूरज को सलमान 'हीरो' के जरिये लांच किया। सूरज ने हीरो बनने का सोचा भी नहीं था। सलमान ने सूरज से पूछा कि हीरो बनोगे और वह 'हीरो' फिल्म का हीरो बन गया। सलमान का कहना है कि सूरज बहुत कुछ उनके जैसा ही है और वे उसमें एक स्टार बनने की संभावना को देखते हैं।
डेजी शाह
डेजी शाह को सलमान ने पहले भी एक फिल्म में लेने की कोशिश की थी, लेकिन डेजी ने मना कर दिया। इसके बाद 'जय हो' में सलमान ने डेजी को अपनी हीरोइन बनाया। फिल्म फ्लॉप रही और डेजी को भी लोगों ने पसंद नहीं किया। इसके बावजूद सलमान और डेजी में सम्पर्क बना हुआ है। अक्सर वे सलमान की पार्टियों में नजर आती हैं।