BOX OFFICE: कैसी है शाहरुख की 'फैन' की एडवांस बुकिंग?

शाहरुख खान 'फैन' जिस दिन रिलीज हो रही है उस दिन न दिवाली है और न ही ईद। लिहाजा पहले दिन का आंकड़ा बहुत बड़ा रहने की संभावना कम है। इसके बावजूद फिल्म की एडवांस बुकिंग जिस तरह से हो रही है उसे देख कहा जा सकता है कि पहले दिन का कलेक्शन 20 करोड़ के आसपास रह सकता है। 
 
शाहरुख की इस फिल्म के प्रति लोगों में दीवानगी है। फिल्म के ट्रेलर देख लग रहा है कि इस बार किंग खान कुछ अलग और नया लेकर आ रहे हैं। फिल्म लगभग 3500 स्क्रीन्स में प्रदर्शित हो रही है और कई जगह टिकट के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं।
 
इन्दौर में टिकट रेट में 10 प्रतिशत का इजाफा हुआ है तो दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों में यह प्रतिशत और भी ज्यादा है। वीआईपी टिकट की कीमत एक हजार से दो हजार रुपये के बीच है, इसके बावजूद फिल्म के प्रति लोगों में उत्साह है। 
मुंबई में पहले दिन के सुबह और रात के शो लगभग फुल हो चुके हैं। यही आलम शनिवार का भी है। रविवार के सुबह के शो के सारे टिकट बिक चुके हैं। 
 
दिल्ली में मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन में भी एडवांस बुकिंग की जा रही है। पहले दिन के सुबह और रात के सारे शो लगभग फुल हो चुके हैं। दोपहर और शाम के शो को भी अच्‍छा रिस्पांस मिल रहा है। शनिवार के शाम के शो के सारे टिकिट बिक चुके हैं। रविवार का भी यही नजारा है। 
 
कोलकाता में शाहरुख खान बेहद पॉपुलर हैं। पहले दिन के सारे शो की एडवांस बुकिंग जबरदस्त हुई है। शनिवार रात और रविवार सुबह के शो फुल हो चुके हैं। पुणे, बंगलुरू और हैदराबाद में भी फिल्म की एडवांस बुकिंग अच्छी हुई है। 
 
एडवांस बुकिंग से उम्मीद बंधी है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी और पहले वीकेंड का बिजनेस 70 से 80 करोड़ रुपये के बीच रह सकता है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें