आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान, रितिक रोशन, अक्षय कुमार और अजय देवगन, हिंदी फिल्मों के वर्तमान में छ: ऐसे सितारे हैं जिनके नाम पर आरंभिक दिनों में भीड़ जुटती है। इसे बॉक्स ऑफिस की भाषा में ओपनिंग कहा जाता है। इन सितारों के प्रशंसकों में इस बात की होड़ रहती है कि कौन पहले फिल्म देखता है।
इन प्रशंकों को फिल्म की रिपोर्ट से कोई मतलब नहीं रहता। ये उन दर्शकों में शामिल नहीं रहते जो फिल्म की रिपोर्ट आने के बाद निर्णय लेते हैं। फिल्म की स्टार वैल्यू इसी बात पर निर्भर करती है कि वह शुरुआती तीन दिन में कैसे भीड़ खींचता है। इसके बाद फिल्म के चलने या न चलने की बात फिल्म की गुणवत्ता पर निर्भर करती है।
ये छ: सितारे दो समूह में बंटे हुए हैं। पहले समूह में तीनों खान हैं, जिनकी फिल्मों के कलेक्शन 200 करोड़ के ऊपर रहते हैं। आमिर तो चार सौ करोड़ के करीब पहुंच गए हैं। दूसरे समूह में अक्षय कुमार, रितिक रोशन और अजय देवगन हैं जिनकी फिल्में 150 करोड़ के आसपास तक जाती है।
शाहरुख खान की फिल्में जिस तरह से प्रदर्शन कर रही हैं उसे देख कहा जा सकता है कि उनकी स्टार वैल्यू अब कम हो गई है और उनकी फिल्में आमिर-सलमान की फिल्मों के बराबर व्यवसाय नहीं कर पाती। उनकी फिल्मों का व्यवसाय अब अजय, रितिक या अक्षय कुमार की फिल्मों जितना रह गया है।
शाहरुख खान की फिल्में अब तक 200 करोड़ तक भी नहीं पहुंच पाती। यही स्थिति अजय, अक्षय और रितिक की भी है। अजय देवगन और अक्षय कुमार की कोई फिल्म अब तक 200 करोड़ के पार नहीं पहुंच पाई है, जबकि रितिक रोशन एक ही बार दो सौ पार पहुंचे हैं।