शाहरुख खान के जन्मदिन पर क्यों अनाउंस नहीं हुई फिल्म : शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) जीरो (Zero) के बाद से घर पर बैठे हैं और लोगों को सुहा नहीं रहे हैं। उनको लेकर न जाने कितनी फिल्मों की बात हम सुन चुके हैं। राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani), आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra), संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) से लेकर ढेर सारे फिल्मकारों के साथ शाहरुख के फिल्म करने के चर्चाएं बासी पड़ चुकी हैं।
बॉलीवुड (Bollywood) के खबरचियों ने तो दावा कर दिया था कि बर्थडे पर शाहरुख को लेकर दो से तीन फिल्म अनाउंस होगी जिससे शाहरुख के फैंस की धड़कनें बढ़ गईं। उत्सुकता से वे 2 नवंबर का इंतजार करने लगे कि यह दिन आएगा और शाहरुख की फिल्मों के बारे में पता चलेगा, लेकिन दो नवंबर आकर चला गया और तीन तो क्या एक भी फिल्म की घोषणा नहीं हुई। इससे फैंस का मायूस होना स्वाभाविक था।
दरअसल शाहरुख अपनी पिछली फिल्मों की असफलता को लेकर इतने गंभीर हैं कि अगला कदम उठाने के पहले वे तमाम बातों पर सोच-विचार कर रहे हैं। जब लगेगा कि सही अवसर है तभी आगे बढ़ेंगे। ये बात सही है कि बॉलीवुड के नामचीन फिल्ममेकर शाहरुख को लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं, लेकिन किंग खान सही स्क्रिप्ट की तलाश में हैं।
शाहरुख ने बॉलीवुड पर राज किया है। बुरे दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन अपना खोया स्थान फिर हासिल करना चाहते हैं। वे जानते हैं कि अब असफलता की कोई गुंजाइश नहीं है इसलिए तभी आगे बढ़ेंगे जब सब कुछ सही हो। तब तक फैंस को और इंतजार करना होगा।