शिवाय : ट्रेलर रिव्यू

दिवाली पर रिलीज होने वाली 'शिवाय' का 220 सेकंड लंबा ट्रेलर अजय देवगन ने इन्दौर में अपने फैंस क्लब के सामने रिलीज किया। फिल्म में बजाय कहानी और संवाद की झलक दिखाने के स्टंट्स पर जोर दिया गया। बर्फीले पहाड़ों और विदेशी लोकेशन पर फिल्माए गए यह स्टंट्स जबरदस्त लग रहे हैं। 
अजय देवगन की छवि एक एक्शन हीरो की है और इस फिल्म में वे अपनी इसी छवि को भुना रहे हैं। ट्रेलर में ऐसे कई हैरतअंगेज स्टंट्स देखने को मिल रहे हैं जो अब तक हॉलीवुड फिल्मों में ही नजर आते हैं। 
 
एक्शन के बीच एक इमोशनल कहानी भी नजर आती है। अजय देवगन और एक बच्ची के बीच के रिश्ते को ट्रेलर में प्रमुखता दी गई है। इससे संकेत मिलता है कि फिल्म में ड्रामा भी है और परिवार के हर सदस्य का ध्यान रखा गया है। 
 
फिल्म में सायशा सहगल और एरिका कार नामक दो हीरोइने भी हैं, लेकिन इन्हें ट्रेलर में महत्व नहीं दिया गया है। 
 
ट्रेलर में गिरीश कर्नाड को छोड़ कोई नामी चेहरा नजर नहीं आ रहा है। इस वजह से अजय पर ही फिल्म की सारी जिम्मेदारी है। 
 
फिल्म का 'शिवाय' के रूप में बेहतरीन नाम चुना गया है। इस नाम में बहुत अपील है। अजय ने इस बार मल्टीप्लेक्स ऑडियंस को भी ध्यान में रखकर फिल्म बनाई है। 
 
कुल मिलाकर 'शिवाय' का ट्रेलर फिल्म के प्रति उम्मीद जगाता है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें