श्वेता ने बताया अमिताभ के 'महान' होने का राज

श्वेता बच्चन से अक्सर पूछा जाता है कि वो क्या है जो उनके पिता अमिताभ बच्चन को महान बनाता है और श्वेता बच्चन नंदा का मानना है कि मेगास्टार का समय के अनुरूप अपने अंदर बदलाव लाना ही इसका जवाब है। यही कारण है कि आज की पीढ़ी के बीच भी अमिताभ आज भी प्रासंगिक और लोकप्रिय हैं। 
 
श्वेता ने अमिताभ को उनके जन्मदिन पर एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने बताया कि अमिताभ 'लीविंग लेजेंड' क्यों हैं? श्वेता लिखती हैं- घंटों तक पीड़ा देने वाले की हद तक सोचने के बाद, कि क्या बातें उनके पिता को 'कूल' बनाती है? का सही जवाब है कि इसका कोई सीक्रेट फॉर्मूला नहीं है। वे समय के अनुसार अपने अंदर बदलाव लाते हैं। यह बहुत ही सरल होने के साथ-साथ उतना ही कठिन है।
वह कभी भी 'आउटडेटेट' नहीं हुए। नई तकनीक, चाहे एप्पल वॉच हो या सोशल मीडिया पर सक्रियता, वे हमेशा टॉप पर रहे। इन सब बातों में वे बेहद होशियार हैं और तकनीक के साथ कदमताल उन्होंने किया है।   
 
उनकी इस बात के लिए तारीफ की जा सकती है कि बॉलीवुड के युवाओं के साथ वे अच्छी तरह से हिल-मिल गए। उन्होंने युवाओं का निरीक्षण किया और उनकी ऊर्जा को सोख लिया। नई बातें और चीजें जो प्रचलन में आईं उसके हिसाब से उन्होंने अपनी जानकारी बढ़ाई। एक बार करण जौहर की जगह पर एक रात डिनर पर मैंने उन्होंने यंग अचीवर्स के साथ व्यस्त देखा। मजे की बात तो यह थी कि सबसे ज्यादा बात उन्होंने ही सीखी। 
 
अमिताभ की सफलता के लिए श्वेता उनके अनुशासन, ऊर्जा और महत्वकांक्षा को भी श्रेय देती है। लगभग पैंतालीस वर्षों से अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में सक्रिय हैं और अभी भी अपने अभिनय से चौंका रहे हैं। श्वेता के अनुसार अभिनय के क्षेत्र में कई जोखिम भरे उतार-चढ़ाव हैं, लेकिन उनके पिता अभी भी मजबूती से जमे हैं। 
 
श्वेता लिखती हैं कि अभिनय की इस लंबी यात्रा में उनके खिलाफ कीचड़ भी उछाला गया, राजनीति में भी वे गए (जिसका उन्हें आज तक अफसोस है), एक खतरनाक दुर्घटना उनके साथ घटी, उम्र बढ़ी, पता बदला, लेकिन तमाम विषम परिस्थितियों में भी सफल हुए और अपनी चमक को बरकरार रखा।  
 
'मेरे पिता चार दशक से सक्रिय हैं। वे उस इंडस्ट्री में हैं जहां युवाओं का बोलबाला है, लेकिन वे अभी भी प्रासंगिक हैं। वे 'एंग्री यंग मैन' से 'लीविंग लीजेण्ड' बन गए हैं, लेकिन इस बात को स्वीकारने में शरमाते हैं, यहां तक कि मेरे सामने भी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें