सनी देओल फिल्म अभिनेता हैं और फिल्म इंडस्ट्री के हर शख्स का जीवन एक खुली किताब की तरह होता है। सोशल मीडिया के जमाने में हर सितारा अपनी हर बात को अपने फैंस के साथ शेयर करता है। क्या उसने खाया? क्या पहना? कहां घूम रहा है? ऐसी ढेर सारी बातें आए दिन फिल्म स्टार्स बताते रहते हैं। सनी देओल इससे बिलकुल उलट हैं। उन्हें अपने बारे में बात करना बिलकुल भी पसंद नहीं है। सोशल मीडिया नहीं था तब भी वे ऐसे ही थे।
आमतौर पर फिल्म सितारे अपने परिवार के साथ पार्टियों में जाते हैं। उन्हें फोटो उतरवाने में भी कोई दिक्कत नहीं रहती, लेकिन सनी देओल अपनी पत्नी पूजा के साथ कभी नजर नहीं आते। पूजा को कभी भी फिल्मी पार्टियों में नहीं देखा गया। पता नहीं वे सनी के साथ बाहर घूमने भी जाती हैं या नहीं?
दरअसल सनी को अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करना और उसे शेयर करना बिलकुल भी पसंद नहीं है। वे बेहद शर्मीले इंसान हैं। अपने परिवार को लेकर वे बेहद जुनूनी हैं। पत्नी पूजा को तो उन्होंने छिपाकर ही रखा है। पूजा की गिनी-चुनी तस्वीरें हैं जो इंटरनेट पर उपलब्ध है। उसमें से भी ज्यादातर गलत फोटो है जिन्हें सनी देओल की पत्नी बता दिया गया है।
सनी ने अपनी शादी की बात भी छिपाई थी। पहली फिल्म बेताब रिलीज होने के पहले ही उनकी शादी हो गई थी। वह दौर ऐसा था कि किसी हीरो या हीरोइन की शादी हो जाए तो उसकी रोमांटिक इमेज पर असर होता था। इसलिए सनी की शादी की बात को परदे में रखा। हालांकि यह बात लीक हो गई, लेकिन सनी ने इससे इंकार किया।