तमाशा फ्लॉप होने के 5 कारण

तमाशा ने भी रणबीर कपूर की उम्मीद को तोड़ दिया और इस वर्ष उन्होंने फ्लॉप फिल्मों की है‍टट्रिक पूरी कर ली। रॉय और बॉम्बे वेलवेट के पिटने के बाद सारी उम्मीद तमाशा से थी। आइए चर्चा करते हैं कि यह फिल्म क्यों पिट गई? 
गड़बड़ बजट
बजट इस फिल्म की असफलता के लिए सबसे बड़ा जिम्मेदार है। फिल्म की कहानी और प्रस्तुतिकरण इस तरह का नहीं है कि यह फिल्म आम दर्शकों को पसंद आए। एक खास और सीमित वर्ग के लिए यह फिल्म है, ऐसे में फिल्म को कम बजट में तैयार करना था। यूटीवी-डिज्नी को यह फिल्म 100 करोड़ रुपये में दी गई और फिल्म की रिकवरी बहुत मुश्किल हो गई। रणबीर (20 करोड़ रुपये), दीपिका (5 करोड़ रुपये) और इम्तियाज अली (10 करोड़ रुपये) ने भारी रकम ली जिससे फिल्म का बजट बहुत बढ़ गया। यदि यह फिल्म 30 से 40 करोड़ के बजट में बनती तो सफल कही जाती। 

हीरो भी असफलता का जिम्मेदार
फिल्म की सफलता का सेहरा यदि हीरो के सिर बंधता है तो फ्लॉप होने का ठीकरा भी उसी के सिर फोड़ा जाता है। रणबीर कपूर निश्चित रूप से बेहतरीन कलाकार हैं, लेकिन स्टार वैल्यू में गिरावट आई है। उनकी पिछली कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, लिहाजा टिकट खिड़की पर वे भीड़ नहीं जुटा पा रहे हैं। अब दर्शक पहले फिल्म की रिपोर्ट लेकर ही रणबीर की फिल्म का टिकट खरीदना चाहते हैं। रणबीर फिल्म को अच्छी ओपनिंग नहीं दिला सके। पहले वीकेंड में फिल्म ने अपेक्षा से बहुत कम व्यवसाय किया और इसका सीधा असर पड़ा। यदि ओपनिंग वीकेंड में रणबीर अपने दम पर भीड़ जुटा लेते तो संभव था कि फिल्म लागत वसूल लेती। 
 
 

कहानी और प्रस्तुतिकरण 
कुछ फिल्म समीक्षकों का मानना है कि यह इम्तियाज अली की सर्वश्रेष्ठ फिल्म है, लेकिन उनकी कहानी और प्रस्तुतिकरण इस तरह का रहा कि आम दर्शकों को फिल्म पल्ले नहीं पड़ी और यह खास दर्शक वर्ग तक ही सिमट गई। 
 
 

प्रेम रतन धन पायो इफेक्ट

तमाशा के दो सप्ताह पूर्व प्रेम रतन धन पायो रिलीज हुई। दिवाली के माहौल में ज्यादातर दर्शकों ने इस फिल्म को देखा। तमाशा महीने के आखिर में रिलीज हुई। लिहाजा ज्यादातर लोगों की जेब हल्की हो चुकी थी। प्रेम रतन धन पायो के बाद लोगों का मूड 'बाजीराव मस्तानी' और 'दिलवाले' देखने में हैं, लिहाजा उन्होंने 'तमाशा' को उपेक्षित करना ही समझा। 



संगीत
एआर रहमान का संगीत होने के बावजूद गाने हिट नहीं हो पाए। यदि फिल्म के रिलीज के पहले संगीत हिट होता तो निश्चित रूप से फिल्म का वीकेंड बिजनेस बढ़ जाता। 

वेबदुनिया पर पढ़ें