8 फिल्में... 638 करोड़ रु. का कलेक्शन... आ गया नया स्टार

वरुण धवन की 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' ने बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से शानदार प्रदर्शन किया है उसके बाद उन्हें भविष्य का सितारा माना जा रहा है। बंदे की आठ फिल्में रिलीज हुई हैं और एक भी फिल्म को असफलता का मुंह नहीं देखना पड़ा है। आठ में से दो सुपरहिट रही हैं और बद्रीनाथ की दुल्हनिया भी उसी रास्ते पर है।

अक्षय कुमार को लेकर नई फिल्म अनाउंस... नाम है मुगल... क्लिक करें 


उनकी फिल्में अब बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग भी लेने लगी है। कहने वाले कह रहे हैं कि रणबीर कपूर को उन्होंने पीछे छोड़ दिया है। सलमान, शाहरुख, आमिर, रितिक, अक्षय और अजय जैसे 6 स्टार्स के बाद सातवें नंबर पर उनका नाम लिया जा सकता है। युवाओं, बच्चों और महिलाओं में वे काफी लोकप्रिय हैं और हर तरह के रोल वे निभा सकते हैं। 
8 फिल्म और 638 करोड़ का हिसाब... अगले पेज पर


 
 

स्टुडेंट ऑफ द ईयर से वरुण ने अपना सफर शुरू किया था। इस फिल्म ने 70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। मैं तेरा हीरो ने 54 करोड़ रुपये, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया ने 77 करोड़ रुपये, बदलापुर ने 53 करोड़ रुपये, एबीसीडी 2 ने 105 करोड़ रुपये, दिलवाले ने 148 करोड़ रुपये, ढिशूम ने 70 करोड़ रुपये और बद्रीनाथ की दुल्हनिया अब तक 61 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। इन फिल्मों का कुल कलेक्शन जोड़ा जाए तो 638 करोड़ रुपये होता है। बद्रीनाथ की दुल्हनिया अभी भी सिनेमाघरों में हैं। लिहाजा कुल कलेक्शन और बढ़ेगा।  
कौन सी फिल्में रहीं ‍सुपरहिट और हिट... अगले पेज पर
 
 

हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और एबीसीडी 2 सुपरहिट रहीं। कुछ दिनों बाद बद्रीनाथ की दुल्हनिया को भी सुपरहिट कहा जा सकता है। स्टुडेंट ऑफ द ईयर और बदलापुर हिट रहीं। ढिशूम और दिलवाले औसत रही जबकि मैं तेरा हीरो सेमी‍ हिट। इस साल वरुण की जुड़वा 2 रिलीज होगी जिससे बॉलीवुड को बेहद आशाएं हैं। जिस तरह से वरुण की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है उसे देख कहा जा सकता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग लेगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें