उनकी फिल्में अब बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग भी लेने लगी है। कहने वाले कह रहे हैं कि रणबीर कपूर को उन्होंने पीछे छोड़ दिया है। सलमान, शाहरुख, आमिर, रितिक, अक्षय और अजय जैसे 6 स्टार्स के बाद सातवें नंबर पर उनका नाम लिया जा सकता है। युवाओं, बच्चों और महिलाओं में वे काफी लोकप्रिय हैं और हर तरह के रोल वे निभा सकते हैं।
स्टुडेंट ऑफ द ईयर से वरुण ने अपना सफर शुरू किया था। इस फिल्म ने 70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। मैं तेरा हीरो ने 54 करोड़ रुपये, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया ने 77 करोड़ रुपये, बदलापुर ने 53 करोड़ रुपये, एबीसीडी 2 ने 105 करोड़ रुपये, दिलवाले ने 148 करोड़ रुपये, ढिशूम ने 70 करोड़ रुपये और बद्रीनाथ की दुल्हनिया अब तक 61 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। इन फिल्मों का कुल कलेक्शन जोड़ा जाए तो 638 करोड़ रुपये होता है। बद्रीनाथ की दुल्हनिया अभी भी सिनेमाघरों में हैं। लिहाजा कुल कलेक्शन और बढ़ेगा।