करीना कपूर खान बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो अपनी शर्तों पर काम करती हैं। करण जौहर जिनके साथ बॉलीवुड सितारे फ्री में काम करने के लिए भी तैयार रहते हैं उनकी फिल्म भी करीना ने फीस को लेकर छोड़ दी थी। करीना हमेशा इस बाद में रूचि लेती हैं कि जो फिल्म वो कर रही हैं उसमें उनके अपोजिट हीरो कौन है? कुछ फिल्मों को ठुकराने में उन्होंने इसलिए देर नहीं लगाई क्योंकि उन्हें हीरो पसंद नहीं आया।
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम को करीना ने कभी पसंद नहीं किया। एक शो में उन्होंने कहा भी था कि वे जॉन के साथ फिल्म इसलिए नहीं कर सकती क्योंकि वे 'एक्सप्रेशन लैस' हैं। सीधा-सीधा उन्होंने इशारा कर दिया कि जॉन को एक्टिंग नहीं आती, लिहाजा वे उनके साथ फिल्म नहीं कर सकती।