'आशिक़ आवारा' के बारे में कुछ बताइये?
आशिक़ आवारा की शूटिंग अभी शुरू की गई है। फिल्म एक अलग कांसेप्ट पर बन रही है। इसमें मेरा किरदार मेरी अब तक की सभी फिल्मों से काफी अलग है।
आपका किरदार किस तरह का है?
मुझे अब तक दर्शकों ने साधारण किरदारों में देखा है। कभी गांव के सीधे-सादे लड़के के रूप में तो कभी गरीब लड़के की रूप में, लेकिन इस फिल्म में मैं बिज़नेस आइकॉन बना हूं जो अपने काम को लेकर काफी गंभीर रहता है।
आपकी आनेवाली फिल्मे कौन-कौन सी है?
'आशिक़ आवारा' की शूटिंग पूरी करने के बाद 'मोकामा जीरो किलोमीटर' की शूटिंग करनेवाला हूँ। उसके बाद 5-6 फिल्में हैं जिसके बारें में जल्दी ही आप सबको पता चल जाएगा।