बॉलीवुड 2015 : बिछड़े सभी बारी-बारी

9 जनवरी : डब फिल्मों के निर्माता दिनेश सालगिया का 72 वर्ष की उम्र में निधन। उन्होंने 60 से ज्यादा दक्षिण भारतीय फिल्मों को हिंदी में डब कर प्रदर्शित किया। छोटूभाई ड्रेसवाला के वे प्रोप्रायटर भी थे। 
 
11 जनवरी : मशहूर फिल्म पब्लिसिस्ट गोपाल पांडे का निधन। 
 
17  फरवरी : अभिनेता अशरफ-उल-हक 44 वर्ष की उम्र में ही चल बसे। कंपनी, देल्ही बैली, पानसिंह तोमर, ब्लैक फ्राइडे जैसी फिल्मों में उन्होंने दमदार अदाकारी दिखाई। 
 
19 फरवरी : दक्षिण भारत के मशहूर फिल्म निर्माता डी. रामानायडू ने 78 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। हिंदी में उन्होंने तोहफा, प्रेम नगर, दिलवाला, अनाड़ी, तकदीरवाला, हम आपके दिल में रहते हैं जैसी फिल्में बनाईं। उन्होंने 13 भाषाओं में 150 से ज्यादा फिल्मों का निर्माण कर रिकॉर्ड बनाया। 
 
86 वर्षीय मशहूर सिनेमाटोग्राफर ए.विसेंट ने दुनिया से बिदा ली। तमिल, तेलुगु, मलयालम, हिंदी की 250 से ज्यादा फिल्मों को उन्होंने कैमरे की आंख से दिखाया। 
20 मार्च : क्यूंकि सास भी कभी बहू थी नामक टीवी धारावाहिक के मशहूर किरदार बा को निभाने वाली सुधा शिवपुरी का 77 वर्ष की आयु में निधन। उन्होंने स्वामी, इंसाफ का तराजू, सावन को आने दो जैसी प्रसिद्ध फिल्मों में भी काम किया। 
 
21 मार्च : 'बावरी' फिल्म के निर्माता जी. गोपालाकृष्णन का निधन। कई फिल्मों के वे एक्सीक्यूटिव्ह प्रोड्यूसर भी रहे। 
 
17 जून : फिल्म निर्माता जयंत मालकन ने 81 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। 
 
9 जुलाई : बाजार और लोरी जैसी फिल्मों में गीत लिखने वाले गीतकार बशर नवाज ने 79 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा। 
 
9 अगस्त : फिल्म निर्देशक और लेखक रंजन बोस का निधन। कश्मीर की कली, चाइना टाउन, द ग्रेट गैम्बलर, हावड़ा ब्रिज, दिल्ली का ठग जैसी फिल्मों के लिए उन्होंने लेखन किया। 
 
17 अगस्त : मां संतोषी मां और हम फरिश्ते नहीं जैसी फिल्में निर्देशित करने वाले निर्देशक जतिन कुमार अग्रवाल का 64 वर्ष की आयु में निधन। 
 
5 सितम्बर : 51 वर्षीय फिल्म संगीतकार आदेश श्रीवास्तव ने कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ अंतिम सांस ली। बाबुल, राजनीति, मेजर साब, लाल बादशाह, चलते-चलते, कभी खुशी कभी गम जैसी कई फिल्मों के लिए उन्होंने संगीत दिया। ढेर सारे गाने गुनगुनाने के लिए वे छोड़ गए। 
 
8 सितम्बर : फिल्म एडिटर अफाक हुसैन का 54 वर्ष की उम्र में निधन। चालबाज, खौफ, राम शास्त्र, पीछा करो जैसी फिल्म उन्होंने संपादित की। 
 
23 सितम्बर : जान तेरे नाम, सैनिक, अलग-अलग जैसी फिल्मों के निर्माता जिम्मी नरूला भी बिदा हो गए। 
 
24 सितम्बर : अभिनेता मोहन भंडारी नहीं रहे। 
 
28 सितम्बर : संगीतकार और‍ गायिका आशा भोसले के बेटे हेमंत भोसले का 66 वर्ष की आयु में निधन। 
 
9 अक्टूबर : गीत गाता चल, चितचोर, अखियों के झरोखों से, राम तेरी गंगा मैली, हिना जैसी कई फिल्मों में अनेक हिट गीत को संगीतबद्ध करने वाले मशहूर संगीतकार रवीन्द्र जैन का 71 वर्ष की उम्र में निधन। 
 
22 अक्टूबर : क्वीन, रब ने बना दी जोड़ी, सिंह इज़ ब्लिंग जैसी फिल्मों में गाने वाले गायक लाभ जंजुआ नहीं रहे। 
 
30 अक्टूबर : मददगार फिल्म बनाने वाले निर्मल आनंद नहीं रहे। 
 
14 नवम्बर : मशहूर अभिनेता सईद जाफरी ने 86 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। 150 से ज्यादा हिंदी, ब्रिटिश और अमेरिकन फिल्मों में उन्होंने अदाकारी दिखाई। शतरंज के खिलाड़ी, मासूम, चश्मे बद्दूर, राम तेरी गंगा मैली जैसी कई फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय के जौहर दिखाईऐ। 
 
27 नवम्बर : फांदेबाज और रुसवाई के फिल्म निर्माता सुरजीत औजला का निधन।
 
* 6 दिसम्बर : अभिनेता राम मोहन नहीं रहे। 

* 25 दिसम्बर : फिल्म अभिनेत्री साधना हमारे बीच से चली गईं। 74 वर्षीय साधना का हेअर स्टाइल 'साधना कट' बेहद मशहूर हुआ। हम दोनों, एक मुसाफिर एक हसीना, वो कौन थी, आरजू, एक फूल दो माली, गीता मेरा नाम जैसी फिल्में उन्होंने दी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें